बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 110.58 अंकों की छलांग
Stock Market: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार 4 दिसंबर 2024 को बढ़त के साथ बंद हुआ. ब्याज दरों को तय करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 6 दिसंबर को रेपो रेट, आर्थिक वृद्धि दर अनुमान और महंगाई दर अनुमान का ऐलान करेंगे. शेयर बाजार आरबीआई से महंगाई दर में कमी आने और आर्थिक वृद्धि दर में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है. इसके साथ ही, बाजार को ब्याज दरों में कटौती की भी उम्मीद है. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14% की छलांग लगाकर 80,956.33 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10.30 अंक या 0.04% की बढ़त के साथ 24,467.45 अंक पर पहुंच गया.
मुनाफे में एचडीएफसी बैंक
कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 में से 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 16 शेयरों में गिरावट आ गई. बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.82% की तेजी के साथ 1860.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. एनएसई के 2877 शेयरों में से 1699 शेयर बढ़त में रहे और 1103 शेयर गिर गए, जबकि 75 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. एनएसई में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.52% उछलकर 650 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: ब्याज दरों में कटौती करेगा आरबीआई या रखेगा यथावत, 6 दिसंबर को ऐलान करेंगे शक्तिकांत दास
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.63% की बढ़त के साथ 74.12 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Kerala Pooja Bumper Lottery: कोल्लम के जयकुमार की खुल गई किस्मत, जीत लिया 12 करोड़ का लकी ड्रॉ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.