बट्टा Discount

बट्टा   Discount

 

लागत मूल्य (Cost Price)—किसी वस्तु को जिस मूल्य पर क्रय किया जाता है या वस्तु को खरीदने में जो लागत आती है, वह लागत मूल्य कहलाता है।
अंकित मूल्य (Marked Price)—यह वह मूल्य होता है, जो किसी वस्तु पर या पैकेट पर लिखा या अंकित रहता है। इसे सूची मूल्य भी कहते हैं। यदि किसी वस्तु पर 7% छूट देकर भी R% का लाभ प्राप्त करना हो, तो
वस्तु का अंकित मूल्य = क्रय मूल्य x {100+R/ 100–r}
बट्टा (Discount)—जब कोई व्यापारी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए या ग्राहकों को लुभाने के लिए अंकित मूल्य पर कुछ छूट देता है, तो इसी छूट को बट्टा कहते हैं। बट्टे का सामान्य अर्थ छूट से है।
क्रमिक बट्टा (Successive Discount)—जब दो या दो से अधिक बट्टों की घोषणा की जाती है, तो वह क्रमिक बट्टा कहलाता है। यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर क्रमश: r% व R% का बट्टा दिया जा रहा हो, तो
वस्तु का विक्रय मूल्य =अंकित मूल्य x100–r / 100 x 100–R/100
समतुल्य बट्टा (Equivalent Discount)—यदि दो बट्टा श्रेणी a% व b% हो, तो इनका समतुल्य बट्टा
 = {a+b–ab/100}%
उदाहरण     एक रेडियो का मूल्य कितना प्रतिशत बढ़ाकर अंकित किया जाए, कि 20% व 40% का क्रमिक बट्टा देने के बाद भी उस पर 20% का लाभ हो?
हल       20% व 40% का समतुल्य बट्टा
                = 20 + 40 – 20 x 40/100=60–8=52%
इस प्रकार 52% छूट पर भी 20% का लाभ हो
अतः मूल्य में अभीष्ट प्रतिशत वृद्धि वृद्धि = {52 + 20 / 100 – 52 x 100}% =72/48×100=15%
♦ बट्टा सदैव अंकित मूल्य पर दिया जाता है।
                                               महत्त्वपूर्ण तथ्य एवं सूत्र
यदि किसी वस्तु पर r% छूट देने के उपरान्त भी R% का लाभ प्राप्त करना हो, तो वस्तु का अंकित मूल्य{r + R / 100 – r}% बढ़ाकर अंकित किया जाएगा।
1. विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य – बट्टा
2. यदि किसी वस्तु को बेचने पर r% का बट्टा दिया जा रहा हो, तो वस्तु का विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य x 100–r/ 100
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *