बजट के बाद Apple ने घटाई iPhone मॉडल्स की कीमतें, 13,14,15, SE सबके घट गए दाम, देखें नई प्राइस लिस्ट

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 के हिस्से के रूप में मोबाइल फोन, चार्जर और कुछ कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम करने की घोषणाी की थी. ये इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की एक प्रमुख मांग रही है. भारत में बेचे जाने वाले इंपोर्टेड स्मार्टफोन पर फिलहाल 18% GST और 22% कस्टम ड्यूटी (20% बेसिक और 2% सरचार्ज) लगता है. यहां सरचार्ज, जो बेसिक कस्टम ड्यूटी का 10% है, बना रहेगा. ऐसे में कटौती के बाद, टोटल कस्टम ड्यूटी अब 16.5% (15% बेसिक और 1.5% सरचार्ज) हो गया है. बता दें कि मेड-इन इंडिया फोन्स के लिए, केवल 18% GST लगाया जाता है. हालांकि, Apple अपने iPhone Pro और Pro Max मॉडल इंपोर्ट करता है जबकि इसके बाकी स्मार्टफोन भारत में मैन्युफैक्चर होते हैं. अब इस अनाउंसमेंट के बाद, Apple ने भारत में iPhones की कीमतों में कटौती की है.

यहां बेस नॉन-प्रो मॉडल्स पर कीमत में लगभग 300 रुपये की कटौती की गई है. वहीं, हाई एंड प्रो मॉडल पर 6,000 रुपये तक की कटौती की गई है. नई कीमतों को ऐपल के ऑफिशियल स्टोर पर देखा जा सकता है. Apple ने अपनी वेबसाइट पर iPhone की नई कीमतें पहले ही अपडेट कर दी हैं.iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल पर 6,000 रुपये तक की कटौती की गई है. वहीं, iPhone 15 और iPhone 15 Plus को कम छूट मिली है.

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरे के साथ ये धमाकेदार फोन 1 अगस्त को होने वाला है लॉन्च, लुक भी है जबरदस्त

अलग-अलग मॉडल्स के लिए ये है नई कीमतें:

  • iPhone SE की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये की जगह अब 47,600 रुपये हो गई है.
  • iPhone 13 की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये की जगह अब 59,600 रुपये हो गई है.
  • iPhone 14 की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये की जगह अब 69,600 रुपये हो गई है.
  • iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये की जगह अब 79,600 रुपये हो गई है.
  • iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये की जगह अब 79,600 रुपये हो गई है.
  • iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये की जगह अब 89,600 रुपये हो गई है.
  • iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये की जगह अब 1,29,800 रुपये हो गई है.
  • iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये की जगह अब 1,54,000 रुपये हो गई है.
  • इसके 1TB वेरिएंट की कीमत 199,900 रुपये से घटकर 193,500 रुपये हो गई है. यहां ग्राहकों को 6,400 रुपये की बड़ी छूट मिलेगी.

Tags: Apple Iphone 13, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *