बच गई जान! सरकार ने पीपीएफ समेत स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में नहीं की कटौती
Small Savings Schemes: छोटी बचत योजनाओं में पैसा जमा करने वालों की जान बच गई. सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की है. हालांकि, आशंका यह जाहिर की जा रही थी कि इस बार सरकार इन बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है.
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह लगातार छठी तिमाही है, जब लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को यथावत रखा गया है.
सितंबर तक मिली मोहलत
वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई, 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही में विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी. इन योजनाओं पर वही ब्याज दर मिलती रहेगी, जो वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए अधिसूचित की गयी थी.’’
किन योजनाओं पर कितना ब्याज
- सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2%
- तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट: 7.1%
- सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ): 7.1%
- डाकघर बचत जमा योजना: 4.0%
- किसान विकास पत्र: 7.5% (115 महीने मैच्योरिटी)
- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी): 7.7%
- मासिक आय योजना: 7.4%
इसे भी पढ़ें: कौन कंपनी बनाती है कोल्हापुरी चप्पल, जिसे कभी पहनते थे अमिताभ बच्चन
लगातार छठी बार ब्याज में कोई बदलाव नहीं
इसके साथ ही, डाकघरों और बैंकों की ओर से संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में लगातार छठी तिमाही में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने ब्याज दरों में पिछली बार बदलाव 2023-24 की चौथी तिमाही में कुछ योजनाओं में किया था. सरकार प्रत्येक तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अधिसूचित करती है.
इसे भी पढ़ें: गरीब-गुरबा को भी मिलेगी इंश्योरेंस पॉलिसी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एलआईसी से मिलाया हाथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.