बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को दुबई से दबोच लाई, लेडी IPS के नाम से कांपते हैं अपराधी
Young IPS Success Story: भारतीय पुलिस सेवा में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो अपने साहस, ईमानदारी और कर्मठता के लिए हमेशा याद किए जाते हैं. ऐसी ही एक अफसर हैं IPS मेरिन जोसेफ, जिनका नाम देश की सबसे सख्त और निडर महिला अधिकारियों में लिया जाता है. वह न केवल अपने काम के लिए बल्कि अपने तेज-तर्रार व्यक्तित्व और दृढ़ निश्चय के लिए भी जानी जाती हैं. Young IPS मेरिन की जिंदगी और करियर आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है, खासतौर पर उन लड़कियों के लिए जो सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं.
Who is IPS Merin Joseph: कौन हैं मेरिन जोसेफ?
IPS Officer मेरिन जोसेफ का जन्म 20 अप्रैल 1990 को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुआ था. उनके पिता अब्राहम जोसेफ केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय में एक वरिष्ठ सलाहकार (Principal Advisor) के रूप में कार्यरत रहे हैं. उनकी मां मिनी जोसेफ एक टीचर हैं और अर्थशास्त्र पढ़ाती हैं. मेरिन की परवरिश एक पढ़े-लिखे और अनुशासित परिवार में हुई, जिससे उनमें मेहनत और जिम्मेदारी की भावना बचपन से ही आ गई थी..
मेरिन जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया जहां से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सेंट स्टीफन्स कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.
Young IPS Success Story: देश की यंग आईपीएस में नाम
कॉलेज के दिनों से ही उनमें समाज सेवा और प्रशासनिक सेवा की गहरी रुचि थी. यही वजह रही कि ग्रेजुएशन पूरी करते ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 2012 में उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 188 के साथ IPS के लिए चयनित हुईं. उनका नाम देश की यंग आईपीएस की लिस्ट में शामिल हुआ.
केरल में दुष्कर्म का केस
IPS बनने के बाद मेरिन को उनके गृह राज्य केरल में पोस्टिंग मिली. बतौर पुलिस अफसर, उन्होंने एर्नाकुलम में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों में नेतृत्व किया. लेकिन जिस मामले ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई वह था एक दो साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का केस. इस मामले में आरोपी सऊदी अरब भाग गया था.
मेरिन ने हार नहीं मानी और तमाम प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पार करते हुए खुद रियाद पहुंचीं. उन्होंने आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर भारत लाने में सफलता पाई. यह केस उनकी बहादुरी और मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने वाली लेडी IPS, 20 साल में 40 ट्रांसफर, नाम से ही कांपते हैं अपराधी
The post बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को दुबई से दबोच लाई, लेडी IPS के नाम से कांपते हैं अपराधी appeared first on Prabhat Khabar.