बंगाल में लागू हो एनआरसी : शुभेंदु
उनका कहना था कि बंगाल में बड़ी संख्या में फर्जी वोटर हैं. यदि नहीं होते, तो आतंकी कैसे वोट दे रहे हैं.
कोलकाता. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने फिर से एनआरसी लागू करने की मांग उठायी. उनका कहना था कि बंगाल में बड़ी संख्या में फर्जी वोटर हैं. यदि नहीं होते, तो आतंकी कैसे वोट दे रहे हैं. उत्तराखंड व गुजरात में यह लागू हुआ है1 महाराष्ट्र में शुरू होने जा रहा है. रविवार को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता सुनील बंसल के नेतृत्व में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सभी दलों को मिल कर एनआरसी के लिए मांग उठानी चाहिए. भारतीय नागरिक होने पर ही वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होगा. आधार कार्ड होना होगा. इसे सभी दल मिल कर करें. उन्होंने कहा कि कई राज्य इस पर आगे बढ़ रहे हैं. बंगाल सीमावर्ती राज्य है. यदि एनआरसी लागू होता है, तो यह साफ होगा कि कौन भारतीय नागरिक है, कौन नहीं. उन्होंने कहा : एक आतंकी ने वोट दिया है. वह कैस वोट दे सकता है. राज्य में फर्जी वोटर हैं. रोहिंग्या हैं. यहां पर चुनाव आयोग की कोई भूमिका नहीं है. बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनजी ने जिलाधिकारियों को फर्जी वोटरों की पहचान करने का निर्देश दिया है.
कई जिलों में कुछ फर्जी वोटरों की जानकारी भी मिली है. कुछ दिन पहले ही बारुईपुर के चंपाहाटी पंचायत में देखा गया कि यहां वोटरों की संख्या 18 से 19 हजार थी, लेकिन अचानक यह बढ़ कर 22 हजार 400 हो गयी है. एक साल से कम समय में इतने वोटर कैसे बढ़ गये, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है