बंगाल में नहीं होती बिजली गुल

कोलकाता. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने बुधवार को विधानसभा में दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बिजली गुल होने जैसी कोई समस्या नहीं है. यहां एक सेकेंड के लिए भी लोडशेडिंग नहीं होती. बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में भाजपा के एक विधायक ने अपने क्षेत्र में अक्सर लोडशेडिंग होने का मुद्दा उठाते हुए इसकी शिकायत की. इस पर मंत्री ने कहा कि रखरखाव व मरम्मत कार्य के लिए कभी-कभी विद्युत सेवा को बंद करना पड़ता है. उसे आप लोडशेडिंग नहीं कह सकते. उन्होंने सदन में दावे के साथ कहा कि बंगाल देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां एक सेकेंड के लिए भी लोडशेडिंग नहीं होती है. बिजली मंत्री ने राज्य में सबसे सस्ती बिजली लोगों को उपलब्ध कराने का भी दावा किया. उन्होंने उल्लेख किया कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में 7.64 रुपये प्रति यूनिट बिजली है. केरल व पंजाब में 7.16 रुपये प्रति यूनिट, जबकि बंगाल में यह 7.12 रुपये प्रति यूनिट है.

बाद में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल द्वारा बंगाल में दुर्गापूजा व कालीपूजा के आयोजन में बाधा देने के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री ने दावा किया कि इस बार राज्य में डब्ल्यूबीएसईडीसीएल और सीईएससी द्वारा 62 हजार दुर्गा पूजा मंडपों में विद्युत के कनेक्शन दिये गये थे. उन्होंने कहा कि यदि दुर्गापूजा में बाधा दी जाती, तो राज्य में इतनी बड़ी संख्या में पूजा आयोजन कैसे हो रहे हैं. उन्होंने भाजपा विधायक से धर्म के नाम पर विभाजन की राजनीति नहीं करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *