बंगाल एसटीएफ की बड़ी सफलता, पाकिस्तान में प्रशिक्षित कश्मीरी आतंकवादी कैनिंग से गिरफ्तार

Kashmiri Terrorist Arrest|कोलकाता, विकास गुप्ता : पाकिस्तान से प्रशिक्षण प्राप्त कश्मीरी आतंकवादी जावेद मुंशी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से उसे शनिवार गिरफ्तार किया गया.

लश्कर के निर्देश पर बांग्लादेश में घुसपैठ की फिराक में था मुंशी

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर आया कश्मीरी आतंकवादी बांग्लादेश की सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में है. वह लश्कर-ए-तोयबा के निर्देश पर कुछ दिन पहले बंगाल में आया है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन से जुड़ा यह आतंकवादी आईईडी एक्सपर्ट है. हथियार चलाने में भी माहिर है.

बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की कर चुका है यात्रा

जावेद मुंशी कई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहा है. आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वह जेल की सजा भी भुगत चुका है. वर्ष 2011 में अहल-ए-हदी के नेता शौकत शाह मर्डर केस में भी वह संलिप्त था. पश्चिम बंगाल की एसटीएफ की शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार आतंकवादी ने स्वीकार किया है कि उसने अपने ऑपरेटिव के कहने पर पाकिस्तानी पासपोर्ट पर कई बार बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी उसकी तलाश थी.

बंगाल एसटीएफ ने जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंपा

बंगाल एसटीएफ ने जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद उसे कश्मीर ले जाएगी और आगे की जांच करेगी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा है कि कश्मीरी आतंकवादी की गिरफ्तारी से यह पता चलता है कि राज्य पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा चनौतियों से निबटने के लिए कितनी मुस्तैदी से काम कर रही है.

Also Read

संदिग्ध परिस्थितियों में तृणमूल कांग्रेस के नेता की मौत

सीबीआइ हिरासत में भोजन व दवा खाने में ‘कालीघाटेर काकू’ ने दिखाये नखरे, फिर भी नहीं मिली राहत

The post बंगाल एसटीएफ की बड़ी सफलता, पाकिस्तान में प्रशिक्षित कश्मीरी आतंकवादी कैनिंग से गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *