फ्लाइट थप्पड़ कांड में एक्शन, इंडिगो ने यात्री के उड़ान पर लगाया बैन
Flight Slapping Incident: एयरलाइन ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उचित जांच के बाद, उपद्रवी ग्राहक से जुड़ी घटना के बारे में औपचारिक रूप से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है. एयरलाइन ने कहा, ‘‘उड़ानों में इस तरह के उपद्रवी व्यवहार को हतोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, नियामक प्रावधानों के अनुसार, उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी उड़ान से सफर करने से रोक दिया गया है.’’ खबर है कि आरोपी यात्री इंडिगो की किसी भी उड़ान में 30 दिन तक यात्रा नहीं कर पाएगा.
At IndiGo, the safety and well-being of our customers and crew remain our foremost priority.
Following due diligence, the incident involving an unruly customer has been formally reported to the relevant authorities for necessary action. In line with our commitment to discourage… https://t.co/38Wv5Rd6fd
— IndiGo (@IndiGo6E) August 2, 2025
ये भी पढ़ें: Slaps in Flight Video: इंडिगो की फ्लाइट में एक शख्स ने दूसरे को जड़ दिया थप्पड़, घबराकर रोने लगा यात्री, वायरल हो रहा वीडियो
क्या है मामला?
मुंबई से कोलकाता जाने वाले इंडिगो के एक विमान में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया था. घटना उड़ान संख्या 6ई138 में हुई थी. विमान के कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी यात्री को सुरक्षा दल को सौंप दिया गया था.
This entitled man slaps a guy who got a panic attack in the flight.
Why? Because it caused him inconvenience.
Worst part? In this morally bankrupt society majority of the people will be joyous looking at it.
Imagine if the roles were reversed.pic.twitter.com/AwklRmrbdt
— Sniffing Around (@SpaceTechUs) August 1, 2025
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अपनी सीट पर बैठे एक यात्री को अचानक एक अन्य यात्री को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद दूसरा यात्री रोने लगा और उसे मौके से हटा दिया गया. इसके अलावा वीडियो में चालक दल के एक सदस्य को सीट पर बैठे यात्री से ‘ऐसा मत करो’ कहते हुए सुना जा सकता है जबकि एक अन्य यात्री को यह पूछते हुए सुना गया कि उसने थप्पड़ क्यों मारा और उसे किसी को मारने का कोई अधिकार नहीं है. एक यात्री को यह भी कहता हुआ सुना गया कि जिस व्यक्ति को मारा गया, उसे घबराहट हो गयी थी. घटना ‘एयरबस ए321’ विमान में हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.