फ्रिज के नीचे से निकल रहा है पानी? बिना मेकैनिक खुद ही कर लेंगे ठीक, ये हैं आसान तरकीब
Last Updated:
Water dipping from fridge: अगर आपके फ्रिज से पानी गिर रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ आसान तरकीब से इसे ठीक किया जा सकता है.

फ्रिज से पानी गिर रहा है तो आप ही ठीक कर सकते हैं. (Photo: Bengali News18)
हाइलाइट्स
- ज्यादा बर्फ जम गई हो तो वह धीरे-धीरे पिघलकर नीचे लीक हो सकती है.
- ड्रेन होल को हल्के गर्म पानी या पतली वायर से साफ करें.
- फ्रीजर को समय-समय पर मैन्युअली डिफ्रॉस्ट करते रहें.
मगर आपको बता दें कि टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, वह इसलिए क्योंकि इस दिक्कत को आप खुद ही ठीक कर सकते हैं. आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि फ्रिज से पानी लीक क्यों होता है और साथ ही ये भी समझते हैं कि इसे कैसे रोका जा सकता है…
फ्रिज के अंदर पीछे की तरफ एक छोटा सा ड्रेन होल होता है जो पिघली हुई बर्फ (defrost) को बाहर निकालता है. तो अगर इसमें खाना, या बर्फ जमने लगे तो पानी निकल नहीं पाता और फ्रिज के अंदर या नीचे लीक होने लगता है.
इसके लिए आपको करना ये होगा कि ड्रेन होल को हल्के गर्म पानी या पतली वायर से साफ करें. साथ ही कुछ महीनों में इसे चेक करें ताकि ये किसी कारण जाम न हो.
अगर आपके फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ बन गया हो यानी कि बहुत ज्यादा बर्फ जम गई हो तो वह धीरे-धीरे पिघलकर नीचे लीक हो सकती है. बता दें कि ऐसा तब होता है जब फ्रिज का डोर बार-बार खुलता है या दरवाजे का रबर ढीला हो. नमी अंदर जाने के कारण बर्फ ज्यादा जमती है.
इसके लिए आपको करना ये होगा कि अपने फ्रीजर को समय-समय पर मैन्युअली डिफ्रॉस्ट करते रहें.
अगर फ्रिज एक तरफ से थोड़ा सा झुका हुआ है, तो पानी का बहाव सही दिशा में नहीं हो पाता और वह नीचे लीक हो सकता है. इसके लिए आपको फ्रिज का बैलेंस देखना होगा कि वह जमीन पर ठीक से खड़ा हो. हो सके तो आगे के दो पैरों को थोड़ा ऊंचा कर लें, इससे भी मदद मिलती है.
फ्रिज से पानी लीक होना आम समस्या है, लेकिन अगर सारे उपाय के बाद भी आप से ये ठीक नहीं हो रहा है तो किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुला लें.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें