फोन चोर का हाजत में खुदकुशी का प्रयास इलाज के दौरान पीएमसीएच से हुआ फरार
संवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक की पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली में मकान से मोबाइल चोरी में पकड़ाये चोर विवेक कुमार सिंह ने पहले थाना हाजत में सुसाइड करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस जब उसे पीएमसीएच इलाज कराने ले गयी, तो स्वस्थ होने पर शौचालय के रोशनदान से फांद कर भाग गया. हालांकि, पुलिस टीम ने उसे हाजीपुर स्थित एक रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसने पुलिस को परेशान कर दिया. विवेक कुमार सिंह मूल रूप से वैशाली जिले के अंजान पीर सीता चौक का रहने वाला है. हालांकि, वह पटना में गायघाट में किराये का कमरा लेकर रहता था. दो सितंबर को इसने पुनाईचक की पोस्ट ऑफिस गली में प्रतीक कुमार के घर में मोबाइल फोन चोरी की थी. इसके बाद लोगों ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़ कर इसे शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सौंप दिया था. इसके बाद इसने तीन सितंबर के अहले सुबह अपने शर्ट से फांसी का फंदा बना कर शास्त्रीनगर थाने की हाजत में सुसाइड करने का प्रयास किया. हालांकि, समय रहते पुलिसकर्मियों ने देख लिया और आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर हो गयी. इसके बाद वह टहलने लगा. तीन सितंबर की देर रात को डॉक्टरों ने उसका एमआरआइ कराने को कहा. सुरक्षाकर्मी उसे एमआरआइ कराने ले जा रहे थे और इसी दौरान उसने शौच जाने की इच्छा जतायी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हथकड़ी खोल दी और वह शौचालय के राेशनदान से फरार हो गया. कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ और दरवाजा खोला तो वहां कोई नहीं था. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी. इसके बाद पुलिस ने वैशाली जिले के अंजानपीर सीता चौक स्थित उसके मूल ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने हाजीपुर के जरूआ में एक िश्तेदार के घर से चार सितंबर को पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है