फिर से लग गई मुहर, आज भी कायम है धोनी रिव्यू सिस्टम का जलवा

CSK vs MI: सीएसके लाइन-अप में अब एमएस धोनी के नाम के आगे ‘कप्तान’ नहीं है, लेकिन उनका प्रभाव पहले की तरह ही मजबूत है. 2025 सीजन में एक बार फिर एमएस धोनी मैदान पर दिखे तो फैंस ने उनके नाम के नारे लगाए. पिछले साल जब रुतुराज गायकवाड़ ने फ्रैंचाइी की कमान सौंपी गई थी तब भी स्टंप के पीछे धोनी की मौजूदगी सर्वोपरि थी. खासकर जब डीआरएस की बात आती है, तो धोनी का निर्णय ही अंतिम होता है. जिस समय डीआरएस की शुरुआत की गई थी उसी समय से धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाने लगा था. हालांकि इसका नाम डिसीजन रिव्यू सिस्टम है. धोनी का निर्णय वर्षों से लगभग बेजोड़ रहा है और आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि कप्तान और गेंदबाज किसी भी चीज से ज्यादा उनके शब्दों पर भरोसा क्यों करते हैं.

मिशेल सेंटनर को जाना पड़ा मैदान के बाहर

दरअसल धोनी के रिव्यू लेने के एक फैसले ने मुंबई के खिलाफ अहम मुकाबले में चेन्नई को एक महत्वपूर्ण विकेट दिलाया. जब 18वें ओवर में नाथन एलिस की गेंद मिशेल सेंटनर के पैड पर लगी, तो धोनी के शांत इशारे से ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुरात गायकवाड़ को रिव्यू लेने का इशारा किया. मामला तभी निपट गया, हालांकि मैदानी अंपायर ने टीपी अंपायर की ओर इशारा किया और वहीं हुआ, जो हमेशा होता है. फैसला पलट गया और सेंटनर को मैदान के बाहर जाना पड़ा.

धोनी रिव्यू सिस्टम, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

इसके बाद पूरे स्टेडियम में शोर होने लगा और एक बार फिर धोनी रिव्यू सिस्टम की बात छिड़ गई. सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल होने लगे. हमेशा की तरह धोनी की सूझबूझ सही साबित हुई. क्रीज पर सेंटनर, एलिस की गेंद को एडजस्ट करने में विफल रहे, जो नीचे से उछली और गेंद उनके बैक पैड पर लगी, इससे पहले कि वे कुछ प्रतिक्रिया कर पाते. मैदानी अंपायर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन एलिस आश्वस्त थे. सबसे महत्वपूर्ण बात थी कि धोनी भी आश्वस्त थे और उन्होंने रिव्यू लेने की सलाह दी थी.

कुछ ही सेकंड में धोनी ने सुना दिया फैसला

धोनी के पास गेंद की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए बस एक सेकंड का समय था, लेकिन उन्होंने तुरंत फैसला किया. गायकवाड़ ने इस बात पर भरोसा किया कि गेंद की बारीकियां समझने वाले धोनी क्या चाहते हैं. इसलिए उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के रिव्यू के लिए इशारा कर दिया. बड़ी स्क्रीन पर जल्द ही यह बात सच हो गई कि धोनी ने सही अनुमान लगाया था. गेंद मिडिल स्टंप के ऊपर टकरा रही थी और मुंबई ने डेथ ओवर में एक और महत्वपूर्ण विकेट खो दिया था. जैसे ही निर्णय पर ‘आउट’ लिखा दिखाई दिया, एलिस जश्न मनाते हुए सीधे धोनी की ओर मुड़े और उस व्यक्ति का आभार व्यक्त किया जिसने यह संभव बनाया.

यह भी पढ़ें…

287 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने राजस्थान फेल, सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से दी मात

वीडियो आया सामने, कैसे सिक्युरिटी को चकमा देकर विराट कोहली के पास पहुंच गया फैन

धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के गावस्कर, कहा- हर बार यही क्यों…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *