फिर बढ़ी शेयर बाजार की रफ्तार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में तेज रफ्तार मंगलवार 26 नवंबर 2024 को लगातार दूसरे दिन बरकरार है. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 305.62 अंक या 0.38% की बढ़त के साथ 80,415.47 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 100.65 अंक या 0.42% उछलकर 24,322.55 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. सोमवार को सेंसेक्स 992.74 अंक या 1.25% उछलकर 80,109.85 अंक और निफ्टी 314.65 अंक या 1.32% चढ़कर 24,221.90 पर बंद हुआ था.

बीएसई सेंसेक्स में इन्फोसिस को मुनाफा

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 15 शेयर लाभ में रहे, जबकि 15 शेयरों में गिरावट आई. एनएसई में 2,922 में से 1,955 शेयर हरे निशान पर और 886 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 81 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. बीएसई पर इन्फोसिस को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. इसका शेयर 1.87% की बढ़त के साथ 1924.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एनएसई में ओएनजीसी 5.48% की उछाल के साथ 259.05 रुपये पर है.

इसे भी पढ़ें: Viral Video : बांग्लादेश में हिंदुओं को डंडा लेकर दौड़ाया, चुपचाप देखती रही पुलिस

जापान के निक्केई में सबसे बड़ी गिरावट

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 में सबसे बड़ी गिरावट आई. यह 555.71 अंक गिरकर 38,224.43 अंक पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में बढ़त बनी हुई है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेज बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.29% उछलकर 73.30 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: भारत-नेपाल में सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें कितना घट गया दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *