फाइनेंसकर्मी से हथियार का भय दिखाकर 72 हजार रुपये की लूट
वैशाली जिले के सराय सराय थाना क्षेत्र के मुंसुरपुर गांव के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंसकर्मी से हथियार के बल पर 72 हजार पांच सौ 15 रुपये लूट लिये. अपराधियों के भागने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार सराय थाना क्षेत्र के सुभई चौक स्थित भारत फाइनेंस इनकुंजन लिमिटेड शाखा के ब्रांच मैनेजर प्रवीण शंकर प्रसाद बुधवार की दोपहर धरहरा चौक के समीप नुनपुर गांव से समूह से 72 हजार पांच सौ 15 रुपये का कलेक्शन कर वापस सुभई चौक स्थित कंपनी के ब्रांच ऑफिस लौट रहे थे. रुपये वाली थैली उनकी बाइक की डिक्की में थी. जैसे ही वे मुंसुरपुर गांव के समीप पहुंचे कि बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर जबरन बाइक रुकवा ली. बाइक रुकते ही बदमाशों ने पिस्टल तान दी और बाइक की चाबी छीन कर डिक्की खोलने का प्रयास करने लगे. नहीं खुलने पर डिक्की को तोड़ कर बदमाशों ने रुपये से भरा थैला लूट लिया. इसके बाद सभी एनएच 22 की ओर भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद ब्रांच मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार शर्मा सहित गश्ती पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पीड़ित ब्रांच मैनेजर से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है