फटाफट डाउनलोड कर लीजिए रेलवे का ये सुपर ऐप, RailOne पर टिकट बुकिंग से शिकायत तक सब एक जगह

Last Updated:

रेलवे ने अपना नया सुपर ऐप RailOne लॉन्च क‍िया है. इस ऐप पर अब टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत तक सब एक ही जगह कर सकते हैं.

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे का नया सुपर ऐप RailOne लॉन्च किया है. इस ऐप का मकसद है रेलवे से जुड़ी हर सेवा को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना ताकि यात्रियों को बार-बार अलग-अलग ऐप न खोलने पड़ें.

अब एक ही ऐप में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं: इस ऐप पर कई सुव‍िधाएं एक ही जगह म‍िलेंगी. जैसे क‍ि टिकट बुक करना, ट्रेन का लाइव स्टेटस देखना, प्लेटफॉर्म टिकट लेना, खाना ऑर्डर करना और शिकायत दर्ज कराने के ल‍िए भी इसी ऐप को यूज कर सकते हैं.

इस ऐप को आप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. अभी यह बीटा टेस्टिंग में है लेकिन जल्दी ही सभी के लिए उपलब्ध होगा. RailOne ऐप CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने बनाया है और इसे IRCTC के साथ जोड़ा गया है.

क्या यह IRCTC ऐप की जगह लेगा? : यह IRCTC ऐप को पूरी तरह से नहीं हटाएगा. लेकिन यह एक बेहतर विकल्प जरूर साबित होगा क्योंकि इसमें IRCTC की सेवाओं के साथ-साथ दूसरी रेलवे सेवाएं भी मिलेंगी.

RailOne के फायदे क्या हैं? : सब कुछ एक ही ऐप में, समय और झंझट की बचत होगी. लॉगइन और m-PIN जैसी सुविधाएं, जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है. यात्रियों को बेहतर और आसान मोबाइल अनुभव म‍िलेगा. अलग-अलग ऐप्स में बार-बार स्विच करने की परेशानी खत्म होगी.

ये सिर्फ एक ऐप नहीं एक पूरा डिजिटल इकोसिस्टम है. RailOne ऐप में मैसेजिंग, सोशल मीडिया,ई-कॉमर्स, भुगतान जैसी चीजें भी जोड़ी गई हैं. इससे यह सिर्फ रेलवे का ही नहीं एक मल्टीटास्किंग ऐप बन गया है. यानी अब रेल यात्रा पहले से ज्यादा स्मार्ट,सुरक्षित और सुविधाजनक होगी, वो भी बस एक ऐप के जरिए.

homebusiness

फटाफट डाउनलोड कर लें रेलवे का ये सुपर ऐप, RailOne पर हर काम एक जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *