प्रीमियम ईयरफोन और ईयरबड्स पर भारी भरकम छूट, इतना सस्ता देख तो कोई भी खरीद लेगा!
Sennheiser MOMENTUM True Wireless 4 ईयरबड्स प्राइम मेंबर्स के लिए अमेज़न पर 16,990 रुपये में उपलब्ध हैं, जिसमें लगभग 43% की भारी छूट दी जा रही है. इसकी असलल कीमत 29,990 रुपये है. ये प्रीमियम TWS ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4, Adaptive ANC, और LE Audio/Auracast जैसे खास फीचर्स के साथ आता है.
OnePlus Buds Pro 3 एक प्रीमियम TWS ईयरबड्स है और अब इसे अमेज़न से काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल में ये सिर्फ 10,999 रुपये में उपलब्ध हैं, जबकि इसकी असल कीमत 13,999 रुपये है. यानी कि इसपर लगभग 3,000 की छूट दी जा रही है. खासियत की बात करें तो इसकी बैटरी बहुत दमदार है. ये केस के साथ 43 घंटे तक प्लेबैक सपोर्ट करती है, और सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 5 घंटे चक गाने चला सकती है.
अमेज़न सेल में प्रीमियम TWS ईयरफोन पर जबरदस्त छूट मिल रही है. अगर आप स्टूडियो जैसी साउंड क्वालिटी का मजा लेना चाहते हैं, तो ये बढ़िया मौका है. इस सेल में आपको प्रीमियम ब्रांड्स के ईयरबड्स पर 60% तक की छूट जाएगी.