प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले अनुराग सिंह ठाकुर, हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त

Jharkhand Election 2024,सतीश कुमार( रांची) : सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने झारखंड में 2.87 लाख रिक्त पदों को भरने के साथ पांच लाख लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करने का वादा किया है. यह मोदी की गांरटी है. इसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. भाजपा की सरकार बनने के बाद बगैर जातपात व भेदभाव के युवाओं को नौकरी प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन ही यहां के स्थानीय लोगों के विकास के लिए हुआ है. ऐसे में नौकरी में भी यहां के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. ठाकुर गुरुवार को झारखंड प्रवास के दौरान प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे.

झारखंड में हरियाणा मॉडल लागू करेंगे, बिना खर्चे और सिफारिश की देंगे नौकरी

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जब सरकारी नौकरी की बात उठी है, तो मैं हरियाणा का उदाहरण देता हूं. हरियाणा में भाजपा सरकार ने खर्चे व सिफारिश के बगैर नौकरी देने का काम किया है. यहां जातपात के नाम पर भेदभाव नहीं किया गया. इसी मॉडल को झारखंड में अपना कर नौकरी देने का काम किया जायेगा.

1932 के स्थानीय नीति पर हेमंत ने ठगने का काम किया : ठाकुर

झामुमो की ओर से स्थानीय नीति में 1932 के खतियान को आधार बनाने के सवाल पर ठाकुर ने कहा कि इसका जवाब तो झामुमो को देना चाहिए. पांच वर्ष तक तक शासन करने वाली हेमंत सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है. इसको लेकर युवाओं व यहां के स्थानीय लोगों में आक्रोश है. राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है. राज्य की जनता चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त : ठाकुर

हेमंत सरकार के कार्यकाल को लेकर पूछे गये सवाल पर ठाकुर ने कहा कि झामुमो ने सिर्फ भ्रष्टाचार की मलाई खाने का काम किया है. यहां जल-जंगल-जमीन की लूट हुई. कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये का पहाड़ मिलता है. मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से 32 करोड़ मिलते हैं. भ्रष्टाचार का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता है. हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि वहां कांग्रेस सरकार की सारी गारंटी फेल हो चुकी है.आर्थिक आपातकाल लग चुका है. सरकार के पास पेंशन व वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. अनुबंधकर्मियों को हटाया जा रहा है.

जेएमएम मतलब जस्ट, मनी, मशीन : ठाकुर

बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचारी और लुटेरी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम का मतलब जस्ट, मनी, मशीन है. राज्य की जनता इस लुटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त है. ठाकुर गुरुवार को प्रदेश भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बीजेपी ने बनाया झारखंड, बीजेपी ही संवारेगी : ठाकुर

ठाकुर ने कहा कि झारखंड को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही इसे संवारेगी. इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में यह सरकार ने झारखंड के लोगों को ‘लव-जिहाद’ व ‘लैंड जिहाद’ ही दिया है. जनसंख्या व जमीन संतुलन बिगाड़ने का काम किया. यहां जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद-कल्याण’ का काम हो रहा है. इसके कई उदाहरण आपके सामने हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. झारखंड की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है.

हेमंत ने नहीं पूरे किए अपने वादे : ठाकुर

ठाकुर ने कहा कि झारखंड के युवाओं ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पांच लाख नौकरी का वादा करने वाली हेमंत सरकार ने नौकरी नहीं दी. इस सरकार ने माना है कि पांच वर्षों में सिर्फ 11,400 लोगों को ही नौकरी दी गयी. सरकार ने वादा कर बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गयी थी, लेकिन पांच प्रतिशत भी नहीं मिल पाया है. हेमंत सरकार में रिकॉर्ड पेपर लीक का काम हुआ. पेपर लीक से बंद नहीं करा पाये, लेकिन इंटरनेट बंद करा दिये. वहीं, कर्नाटक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण स्वामी ने कर्नाटक सरकार और कांग्रेस की गारंटी को लेकर निशाना साधा.

Also Read: बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में ईडी ने चारों आरोपियों की मांगी सात दिनों की रिमांड, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *