प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय में लगा रक्तदान शिविर

आयकर कार्यालय धनबाद में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आयकर अधिकारी (मुख्य/प्रशासन) ने किया.

धनबाद.

आयकर कार्यालय धनबाद में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आयकर अधिकारी (मुख्य/प्रशासन) अशोक कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि देशभर में 25,000 यूनिट रक्त संग्रह करना है. इसलिए आयकर विभाग की ओर से राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. हर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त क्षेत्र के लिए 1,500 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है. इस दौरान प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय की ओर से सभी रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान किया. शिविर में आयकर कार्यालय, धनबाद के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सदर अस्पताल, आयकर बार एसोसिएशन, आइआइटी (आइएसएम), विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, पीके रॉय कॉलेज व एसएसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान सदर अस्पताल, धनबाद की ओर से घोषणा की गई कि रक्तदान करने वाले लोगों व उनके परिजनों को जरूरत पड़ने पर आगामी तीन माह तक निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर मुख्य संयोजक आयकर अधिकारी (मुख्य/प्रशासन) अशोक कुमार, आयकर अधिकारी (छूट) राजीव रंजन झा, आयकर अधिकारी धनेश्वर महतो, प्रधान ब्लड बैंक, सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *