पैसे लेकर डॉक्टरी का फर्जी सर्टिफिकेट देनेवाला पकड़ाया
आरोपी वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ यूनानी मेडिसिन का रजिस्ट्रार
कोलकाता. 10 से 12 हजार रुपये में फर्जी डॉक्टरी सर्टिफिकेट दे रहे पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ यूनानी मेडिसिन के रजिस्ट्रार को इंटाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम इम्तियाज हुसैन बताया गया है. उसे सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एक युवक ने इंटाली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (2) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसे कई जगहों से यह जानकारी मिल रही थी कि इम्तियाज हुसैन मोटी रकम लेकर लोगों को यूनानी मेडिसिन का फर्जी डॉक्टरी सर्टिफिकेट दे रहा है. इसके बाद उसने भी इम्तियाज से संपर्क किया. उसने सर्टिफिकेट देने के बदले उससे 10 हजार रुपये मांगे. इसके बाद उसने इम्तियाज के खिलाफ इंटाली थाने में शिकायत दर्ज करायी. फिर मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में यह भी पता चला कि इसके पहले भी एक आपराधिक मामले में विधाननगर कमिश्नरेट की टीम ने इम्तियाज को गिरफ्तार किया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पैसे लेकर डॉक्टरी का फर्जी सर्टिफिकेट देनेवाला पकड़ाया appeared first on Prabhat Khabar.