पैसा रखिए तैयार, छठ के बाद आ रहा है इस कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स
पैसा रखिए तैयार, छठ के बाद आ रहा है इस कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स
अगर किसी आप किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके पास छठ के बाद बड़ा मौका रहेगा। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) कंपनी का आईपीओ 2 नवबंर यानी बुधवार को ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 4 नवबंर 2022 तक खुला रहेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 350-368 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में –
600 करोड़ का आईपीओ
आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,36,95,466 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेंगे। नए आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग स्मॉल फाइनेंस कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
कौन कितने शेयर बेचेगा
देवेश सचदेव 6.50 लाख शेयर बेचेंगे। वहीं मिनी सचदेव 1 लाख शेयर और हनी रोज इन्वेस्टमेंट एंड क्रिएशन इंवेस्टमेंट्स फ्यूजन 14 लाख शेयर बेचने वाली है। अन्य शेयरधारकों में ओइकोक्रेडिट इक्वेनिकल डेवलपमेंट कोऑपरेटिव सोसाइटी यूए (66,06,375 शेयर तक) और ग्लोबल इंपैक्ट फंड एससीए सीकार (35,39,091 शेयर तक) शामिल होंगे।
बता दें कि हनी रोज इन्वेस्टमेंट की कंपनी में 48.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका स्वामित्व सीधे तौर पर वारबर्ग पिंकस द्वारा प्रबंधित कुछ निजी इक्विटी फंडों के पास है। क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स फ्यूजन एक वैकल्पिक निवेश प्रबंधन कंपनी है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here