पूरे दिन सूनसान रहीं सड़कें, बाजार में बंद रहीं ज्यादातर दुकानें
शांतिपूर्ण होली का त्याेहार संपन्न होने के दूसरे दिन बाजार में तथा सड़कों पर उदासी छायी रही
बक्सर.
शांतिपूर्ण होली का त्याेहार संपन्न होने के दूसरे दिन बाजार में तथा सड़कों पर उदासी छायी रही. सड़कों पर वाहनों की कमी दिखी. नगर के साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ एवं जिले की सड़के वीरान दिखी. दुकानों में भी ताला बंद रहे. इसके साथ ही सब्जी बाजारों में भी शांति कायम रही. वहीं वाहनों से गुलजार व जाम रहने वाला स्टेशन रोड भी पूरी तरह से शांत पड़ा रहा. आवागमन नहीं हुआ. ज्ञात हो कि होली को लेकर देर तक जश्न मनाने के बाद लोग अपनी थकान मिटाने के उदेश्य से घरों से बाहर नहीं निकले. जबकि शनिवार को देर रात तक नगर की सड़कें महिला पुरूष व बच्चों से गुलजार रहा. लोग एक दूसरे के घरों में पहुंच होली की शुभकामनाएं देने में जुटे रहे. इसके साथ ही नगर के बस स्टैंड में भी बस तो दिखे लेकिन यात्री नहीं दिखे. वहीं नगर में ई-रिक्सा एवं ऑटो का संचालन भी नहीं दिखा. वहीं नगर के पीपी रोड, रामरेखाघाट रोड, मेन रोड, ठठेरी बाजार के साथ ही स्टेशन रोड में भी सड़क पूरे दिन सुनसान पड़ा रहा. बाजार में लोगों के नहीं होने से उदासी पूरी तरह से कायम रही. वहीं इस दौरान नगर की सड़कें रंगो से रंगीन बनी हुई है. आबाजार में लोगों के नहीं होने से उदासी पूरी तरह से कायम रही. वहीं इस दौरान नगर की सड़कें रंगो से रंगीन बनी हुई है. आज से प्रदेशों से होली मनाने के लिए पहुंचे लोगों का लौटने का सिलसिला शुरू होगा. जिसके बाद एक साथ नगर के बस स्टैंड व स्टेशनों पर दबाव बढेगा. इसके साथ ही नगर में भी स्थिति पूर्ववत हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है