पुरुष वर्ग में पोंडाकाटा को हरा निर्मला एफसी बना विजेता

खरसावां. खूंटपानी के बासाहातु में युवा विकास संघ की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 64 टीमों के बीच आयोजित पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में एमएमसी पोंडाकाटा को हरा कर निर्मला एफसी की टीम विजेता बनी. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया. विधायक ने विजेता निर्मला एफसी की टीम को एक लाख रुपये व उप विजेता एमएमसी पोंडाकाटा की टीम को 70 हजार रुपये नकद राशि व शील्ड देकर पुरस्कृत किया. तीसरे व चौथे स्थान पर झिलमिल एफसी व मेलगांडी एफसी की टीम को 35-35 हजार रुपये व पांचवें स्थान पर साकालाका बूम-बूम क्लब को 11 हजार रुपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

महिला वर्ग में चाईबासा व 40 प्लस में सीकेपी बने विजेता

महिला वर्ग की प्रतियोगिता में जीएफए क्लब पांपरा को हरा कर ड्रैगन एफसी चाईबासा की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को नौ हजार व उपविजेता को छह हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. मौके पर 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष वर्ग के खिलाडियों के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पुलिस क्लब जमशेदपुर को हराकर एक्स आर्मी क्लब चक्रधरपुर विजेता बना. विजेता टीम को 16 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.

खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल : गागराई

समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं. राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है. राज्य सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहायक होगी. उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. निजी स्तर पर भी खेल के विकास के लिये कार्य कर रहे हैं. मौके पर बासंती गागराई, यमुना तियु, दुर्गाचरण पाड़ेया, राहुल गोप, सकारी दोंगो, अशोक मुंडारी, अर्जुन हेम्ब्रम, सुरेश मोहंती, मंजीत हाइबुरू, रजनी बानरा, कालिया जामुदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *