पीएम मोदी भागलपुर के जीआइ टैग प्रोडक्ट का करेंगे अवलोकन, डेमोस्ट्रेशन को लेकर सजाये गए स्टॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे. उनके आगमन को लेकर कृषि विभाग युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. जिला कृषि पदाधिकारी से लेकर अन्य विभागीय पदाधिकारी तकरीबन रोजाना तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. इस बार भागलपुर के जीआइ टैग प्रोडक्ट के स्टॉल सजाये जायेंगे, ताकि पीएम स्थानीय खेती की विशेषताओं से अवगत हो सकें.

जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने बताया कि इसमें कतरनी चूड़ा-चावल, मनराजी लीची, जर्दालू आम का जूस, केला व हनी का लाइव डेमोस्ट्रेशन को लेकर स्टॉल सजाये जायेंगे. इसके अलावा ड्रोन से दवा छिड़काव का लाइव डेमोस्ट्रेशन होगा. सात निश्चिय पार्ट-टू के तहत हर खेत को पानी का मॉडल पेश किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रोत्साहित किये गये मोटे अनाज के उत्पादन की जानकारी दी जायेगी. भागलपुर का मक्का विदेशों में निर्यात होता है. मक्का से दूसरे स्थानों पर प्रसंस्करित कर कुरकुरे, कॉर्न फ्लेक्स, पॉपकॉर्न आदि से भागलपुर में उद्योग की काफी संभावनाएं हैं.

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पधारेंगे, उस समय जर्दालू का मंजर वाले पेड़ दिखेंगे. ऐसे में जर्दालू आम का जूस, जैम, अमोट चखने के लिए सौगात के रूप पेश करेंगे. इसके अलावा भागलपुर के मशरूम हट की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. सिल्क सिटी भागलपुर में नये व अनोखे उत्पादित अनाज व अन्य संभावित फसलों के प्रयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जायेगा, ताकि भागलपुर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विशेष सौगात मिल सके.

शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता आयेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में और जोश भर गया है. कार्यकर्ता इस सभा और ऐतिहासिक ही नहीं एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं कि फिर आने वाले समय तक इतनी बड़ी सभा विपक्ष वाले सोच भी नहीं सके. इस सभा को लेकर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अगुवाई में बैठकों का दौर जारी है. इस सभा की तैयारी को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता का भागलपुर दौरा होगा. 15 फरवरी से पहले नेताओं का आना शुरू हो जायेगा.

ये भी पढ़ें.. Holding Tax: काॅमर्शियल होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव खारिज, पढ़िए निगम बोर्ड ने क्यों लिया यह फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *