पीएम मोदी के रोड शो से पहले पदयात्रा, संजय सेठ ने रांचीवासियों से की ये अपील

PM Modi RoadShow: रांची-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर (रविवार) को झारखंड दौरे पर रहेंगे. रांची के रातू रोड में वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी के रोड शो पहले आज शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रातू रोड के ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक पदयात्रा की और लोगों से प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करने की अपील की.

पीएम मोदी के स्वागत को रांची आएंगे 20 हजार बाइक सवार

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले प्रधानमंत्री 10 नवंबर को रांची में भव्य रोड शो करेंगे. शाम 4 बजे से यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट (रातू रोड) चौक पर समाप्त होगा. प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आएंगे. रांची से बाहर से आनेवाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेहल, पंडरा और आईटीआई के समीप की गयी है.

छऊ नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे कलाकार

संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष स्नेह झारखंड को हमेशा मिलता रहा है. रांची में पारंपरिक छऊ नृत्य के जरिए कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को आशीर्वाद देंगे. अलग-अलग स्थानों पर और विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा. सिख समाज भी प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार है. रातू रोड के विभिन्न स्थानों पर ढोल, ताशा परंपरागत वाद्ययंत्र, भजन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके स्वागत में किए जाएंगे.

महिलाएं बना रहीं रंगोली, पुष्पवर्षा की भी तैयारी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि रातू रोड के नागरिक स्वतः अपने घरों को सजा रहे हैं. महिलाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनायी जा रही है. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था हो रही है. रांची सहित रातू रोड के नागरिकों से उन्होंने आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री का यह रोड शो और उनका अभिनंदन ऐतिहासिक हो.

पदयात्रा में ये हुए शामिल

आज के इस कार्यक्रम में पंडरा मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडे, सुखदेव नगर मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, सत्यनारायण सिंह, ललित ओझा, संजय जयसवाल, हरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश सिंह, ललन सिंह, संजीव चौधरी, अंबिका तिवारी, अंकित वर्मा, बबीता सिंह, रेणुका सिंह, मिथिलेश केसरी, कुमुद झा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी की सरकार बनाएं, चुन-चुनकर घुसपैठियों को भेजेंगे वापस, पोटका में गरजे अमित शाह

Also Read: Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर BJP को घेरा, सुनाया प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा ये किस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *