पीएम के कार्यक्रम को लेकर दरभंगा में ठहरेंगे अधिकारी व राजनेता

Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 24 अप्रैल को जिला के सीमावर्ती मधुबनी के विदेश्वरस्थान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कई पदाधिकारी दरभंगा में ठहरेंगे. यहां के होटलों में रहकर तैयारी को अंतिम रूप देंगे. सूत्रों की मानें तो 18 अप्रैल से ही इससे जुड़े पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. वहीं कई राजनेताओं के भी ठहरने की चर्चा है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. इधर पीएम के कार्यक्रम को लेकर दरभंगा शहर की विशेष साफ-सफाई के लिए 18 अप्रैल शुक्रवार से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इस निमित्त गुरुवार को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. कहा गया कि 24 अप्रैल तक मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्लों तक की साफ-सफाई की जायेगी. सुबह 10 बजे तक कचरा प्वाइंट से उठाव कर लिया जायेगा. चूना व ब्लिचिंग का छिड़काव भी होगा. नाला उड़ाही जारी रखने का भी मौके पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया. बैठक के दौरान रात में सही ढंग से सफाई नहीं किये जाने व कचरा उठाव नहीं होने की शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर प्रबधंक रवि अमरनाथ, स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया, शांति रमण, यांत्रिक अभियंता अनिमा भारती, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, जोन प्रभारी गौतम राम, मुन्ना राम के अलावा जमादार उपस्थित थे. इस दौरान नगर आयुक्त ने मार्ग में बिखड़े ईंट-पत्थरों को भी हटाने तथा अवारा पशुओं को हटाने का निर्देश दिया. प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *