पिता के निवेश पर नजर नहीं रख पाए सपूत, अब शेयर खोजने के लिए कर रहे संघर्ष
Retail Investors News: सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने बताया कि शुरुआती रिटेल इन्वेस्टर्स के वारिस अपने पिता के निवेश पर नजर नहीं रख पा रहे हैं. इस समस्या को हल करने के लिए NSDL और CDSL ने Integrated Investor App लॉन्च किया है, जिससे सभी इन्वेस्टमेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे.
Retail Investors News: भारत के शुरुआती रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के वारिस अब अपने पिता और पूर्वजों के निवेश से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने गुरुवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक उत्तराधिकार से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है.
20 साल पहले नहीं थी यह समस्या
माधवी पुरी बुच ने बताया कि पहले यह समस्या देखने को नहीं मिलती थी. उन्होंने कहा कि अब जैसे-जैसे पुरानी पीढ़ी गुजर रही है, वैसे-वैसे उनके उत्तराधिकारियों को अपने पारिवारिक निवेश की सही जानकारी नहीं मिल पा रही. उन्हें नहीं पता कि शेयर कहां रखे गए हैं और वे इन तक कैसे पहुंच सकते हैं.
SEBI का नया समाधान
भारतीय डिपॉजिटरीज NSDL और CDSL ने इस समस्या को हल करने के लिए एक Integrated Investor App लॉन्च किया है, जिससे सभी शेयरधारिता को एक ही प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. इससे उत्तराधिकारियों को अपने विरासत में मिले निवेश की सही जानकारी मिलेगी और वे आसानी से अपने इन्वेस्टमेंट को मैनेज कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: टायरों का कब्रिस्तान बन गया खाड़ी का यह समृद्धशाली देश, जानें असली कारण
इसे भी पढ़ें: एंटी-एजिंग दवा के लिए फार्मा सलाहकार ने मांगा पेटेंट, बढ़ती उम्र का असर करेगा कम
अब तक सिर्फ बड़े निवेशकों को थी सुविधा
अब तक यह सुविधा सिर्फ बड़े निवेशकों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन सेबी और डिपॉजिटरी कंपनियों ने इसे छोटे निवेशकों के लिए भी आसान बना दिया है. इस नए ऐप से लाखों खुदरा निवेशकों को फायदा होगा और उत्तराधिकारियों को अपने निवेश की स्पष्ट जानकारी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: जनरल टिकट पर बड़ा बदलाव! अब सफर से पहले जान लें नया नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.