पाटलिपुत्रवैभवम
पाटलिपुत्रवैभवम
SANSKRIT- संस्कृत
[ 1 ] पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) मुगलवंश काल में
(B) गुप्तवंश काल में
(C) मध्यकाल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में
Answer ⇒ C |
[ 2 ] किसने कहा पाटलिपुत्र की नगर शोभा देखने में प्रिय था ?
(A) मेगास्थनीज
(B) फाह्यान
(C) बुद्ध
(D) अशोक
Answer ⇒ A |
[ 3 ] पटना का पुराना नाम क्या है ?
(A) पुष्पपुर
(B) पटना साहिब
(C) पटना
(D) पर्वतपुर
Answer ⇒ A |
[ 4 ] मध्यकाल में पटना लगभग कितने वर्षों तक जीर्ण-शीर्ण रहा ?
(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 700
Answer ⇒ C |
[ 5 ] पटना के उत्तर दिशा में कौन-सी नदी है ?
(A) गंगा
(B) कोशी
(C) पुनपुन
(D) सोन
Answer ⇒ A |
[ 6 ] पाटलिपुत्र में कौन बार-बार आये थे ?
(A) महावीर
(B) दशरथ
(C) भगवान बुद्ध
(D) अकबर
Answer ⇒ C |
[ 7 ] पटना नगर की पालिका देवी कौन हैं ?
(A) शीतला देवी
(B) काली
(C) पटन देवी
(D) गौरी
Answer ⇒ C |
[ 8 ] पटना किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) यमुना
(B) सोन
(C) गंगा
(D) फल्गु
Answer ⇒ C |
[ 9 ] पटना में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था ?
(A) गुप्त वंशकाल में
(B) मुगलवंश काल में
(C) अशोक के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
Answer ⇒ A |
[ 10 ] मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था ?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश समय में
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
Answer ⇒ C |
[ 11 ] ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
Answer ⇒ C |
[ 12 ] बिहार की राजधानी कहाँ है ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) वैशाली
Answer ⇒ A |
[ 13 ] कौमुदी महोत्सव किस अवसर पर दिखाई पड़ती है ?
(A) छठ
(B) दुर्गापूजा
(C) वसंतपंचमी
(D) गणेशपूजा
Answer ⇒ B |
[ 14 ] किस नदी पर गाँधी सेतु सड़क मार्ग बना है ?
(A) सोन
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) गंडक
Answer ⇒ B |
[ 15 ] ‘योगसूत्र’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) पाणिनि
(B) वररुचि
(C) पतंजली
(D) भास
Answer ⇒ C |
[ 16 ] शरत् काल में कौन-सा महोत्सव होता था ?
(A) दुर्गापूजा
(B) सरस्वती पूजा
(C) गणेशउत्सव
(D) कौमुदी
Answer ⇒ D |
[ 17 ] कौमुदी महोत्सव किस वंश में प्रचलित था ?
(A) राजवंश :
(B) गुप्तवंश
(C) पुरु
(D) अशोक
Answer ⇒ B |
[ 18 ] व्याकरण के रचनाकार कौन हैं ?
(A) पिंगल
(B) पाणिनी
(C) भास
(D) वररुचि
Answer ⇒ B |
[ 19 ] ‘पटनदेवी’ कहाँ अवस्थित है ?
(A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) नालंदा
(D) पटना
Answer ⇒ D |
[ 20 ] एशिया महादेश का लम्बा पुल (सेतु) कहाँ है ?
(A) नालंदा
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) सीवान
Answer ⇒ C |
[ 21 ] ‘गोलघर’ कहाँ है ?
(A) हाजीपुर
(B) नालंदा
(C) पटना
(D) वैशाली
Answer ⇒ C |
[ 22 ] गुरुगोविंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पटना
(B) वैशाली
(C) नालंदा
(D) गया
Answer ⇒ A |
[ 23 ] मुगलकाल में किसका उद्धार हुआ ?
(A) भोजपुर
(B) पाटलिपुत्र
(C) गया
(D) वैशाली
Answer ⇒ B |
[ 24 ] गोविंद सिंह सिख सम्प्रदाय के कौन से गुरु थे ?
(A) 7 वें
(B) 8 वें
(C) 9 वें
(D) 10 वें
Answer ⇒ D |
[ 25 ] गाँधी सेतु कहाँ है ?
(A) भागलपुर
(B) पाटलिपुत्र
(C) गया
(D) बक्सर
Answer ⇒ B |
[ 26 ] ‘कुट्टनीमतम् काव्य के कवि कौन हैं
(A) राजशेखरः
(B) दामोदर गुप्तः
(C) विशाखदत्तः
(D) कालिदासः
Answer ⇒ B |
[ 27 ] यूनान का राजदूत कौन था ?
(A) फाह्यान
(B) हुयेनसांग
(C) मेगास्थनीज
(D) इत्सिंग
Answer ⇒ C |
[ 28 ] राजशेखर की रचना कौन-सी है ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कुट्टनीमत
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण
Answer ⇒ A |
[ 29 ] कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था?
(A) बसन्त ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) शरत ऋतु में
Answer ⇒ D |
[ 30 ] किसके समय में पाटलिपुत्र अधिक समृद्ध था ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) अशोक
(C) बुद्ध
(D) मेगास्थनीज
Answer ⇒ A |
[ 31 ]अस्ति महीतलतिलकं परिभूतपुरन्दरस्थानम कहाँ से लिया गया है ?
(A) मंगलम्
(B) नीतिश्लोक
(C) पाटलिपुत्रवैभवम्
(D) अलसकथा
Answer ⇒ C |
[ 32 ] ‘काव्यमीमांसा’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) मम्मट
(B) राजशेखर
(C) दामोदर गुप्त
(D) चाणक्य
Answer ⇒ B |
[ 33 ] प्राचीनकाल में शिक्षा का केंद्र कहाँ था ?
(A) वैशाली
(B) तक्षशिला
(C) नालंदा
(D) पाटलिपुत्र
Answer ⇒ D |
[ 34 ] किस काल का शासन उत्कर्ष काल माना जाता है।
(A) अशोक
(B) मध्यकाल
(C) गुप्तकाल
(D) वर्तमानकाल
Answer ⇒ C |
[ 35 ] दामोदर गुप्त ने किस काव्य की रचना किये हैं ?
(A) काव्य मीमांशा
(B) कुट्टनीमतरणी
(C) गीता
(D) रामायण
Answer ⇒ B |
[ 36 ] विद्वानों ने पृथ्वी का तिलक किसे कहा है ?
(A) वैशाली
(B) दिल्ली
(C) पाटलिपुत्र
(D) गया
Answer ⇒ C |
[ 37 ] ‘इंद्रलोक’ किस नगर को कहा गया है ?
(A) गया
(B) वैशाली
(C) भागलपुर
(D) पाटलिपुत्र
Answer ⇒ D |
[ 38 ] स्वर्ग से भी सुंदर कौन-सा स्थान है ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) दिल्ली
(C) बनारस
(D) वैशाली
Answer ⇒ A |
[ 39 ] गौतम बुद्ध के समय पटना का क्या नाम था ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) पटना
(C) पाटलिग्राम :
(D) पुष्पपुर
Answer ⇒ C |
[ 40 ] भगवान बुद्ध भविष्य में किस नगर को महानगर बनेगा कहा ?
(A) वैशाली
(B) राजगह
(C) भागलपुर
(D) पाटलिपुत्र
Answer ⇒ D |
[ 41 ] सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था ?
(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) दरभंगा
Answer ⇒ C |