पाकिस्तान का कर्जा डांस: दुनियाभर से उधार, फिर भी बेकार!

Pakistan Debt: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लंबे समय से वित्तीय संकटों से जूझ रही है और यह कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से कर्ज और सहायता लेकर अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी कर रहा है. मुख्य रूप से, पाकिस्तान को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले देशों में चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), और कतर शामिल हैं. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक जैसे संस्थान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दुनिया भर से कर्जा लेकर अपनी अर्थव्यवस्था चलाने वाला पाकिस्तान आज भारत पर आंखें तरेर रहा है. आइए, जानते हैं कि उसने किन-किन देशों से कितना कर्ज लिया हुआ है और देनदारी कितनी है.

चीन से उधारी

पाकिस्तान का सबसे बड़ा वित्तीय सहयोगी चीन है. वह उसे बराबर पैसा देता रहा है. विशेष रूप से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं के माध्यम से उसने पाकिस्तान को खूब पैसा दिया है. 2024 में पाकिस्तान ने चीन से 10 अरब युआन (लगभग 1.4 अरब डॉलर) का अतिरिक्त कर्ज मांगा, जबकि पहले से ही वह 30 अरब युआन की व्यापार सुविधा का इस्तेमाल कर चुका है. हालांकि, चीन ने कई बार कर्ज सीमा बढ़ाने के पाकिस्तान के अनुरोधों को मानने से इनकार कर दिया है.

सऊदी अरब से सहायता

सऊदी अरब ने परंपरागत रूप से पाकिस्तान को भारी वित्तीय सहायता दी है. 2019 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 20 बिलियन डॉलर के निवेश का वादा किया. हाल के वर्षों में, सऊदी अरब ने सीधे पैसा देने के बजाय निवेश पर ध्यान केंद्रित किया है और वह आईटी, खनिज और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश कर रहा है.

यूएई और कतर से उगाही

यूएई ने 2020 में छोटे और मझोले उद्यमों के लिए 20 करोड़ डॉलर की सहायता दी. कतर भी समय-समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करता रहा है. 2019 में सऊदी अरब, यूएई और कतर ने संयुक्त रूप से 16 अरब डॉलर के कर्ज का हिस्सा प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें: पटरी पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, बंगाल के उत्तरपाड़ा में बनेंगी 80 गाड़ियों की बोगियां

आईएमएफ और विश्व बैंक

आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 2024 में 7 अरब डॉलर का कर्ज स्वीकृत किया, जिसमें जलवायु परिवर्तन के लिए 1.3 अरब डॉलर शामिल हैं. विश्व बैंक भी नियमित रूप से आर्थिक विकास के लिए सहायता देता है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को इन देशों और संस्थानों की सहायता से अल्पकालिक स्थिरता मिलती है, लेकिन बढ़ता कर्ज, महंगाई और विदेशी मुद्रा भंडार की कमी दीर्घकालिक चुनौतियां बनी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: सोने के उछलने से महिलाओं की घबराहट बढ़ी, शादी और त्योहारों के लिए विदेश से करेंगी खरीदारी

The post पाकिस्तान का कर्जा डांस: दुनियाभर से उधार, फिर भी बेकार! appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *