पहले मुखिया, सरपंच के घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, गांव के लिए बिजली कंपनी ने बनाया ये खास प्लान

Smart Meters : पटना. बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध को रोकने का बिजली कंपनी ने प्लान तैयार किया है. गांवों में अब आम लोगों से पहले मुखिया और सरपंच के घरों में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे. ताकि बिजली उपभोक्ताओं में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सकेगा. जनप्रतिनिधि अगर अपने घरों पर स्मार्ट मीटर लगाएंगे, तो गांव के अन्य लोग भी उनकी देखा-देखी बदलाव करेंगे. बिजली कंपनी ने इस संबंध में इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिया है. मुख्यालय स्तर से हर संभव सहयोग फील्ड इंजीनियरों को दी जाएगी.

जीता जायेगा लोगों का विश्वास

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संदर्भ में फैली भ्रांतियां को दूर करने के लिए निरंतर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कंपनी का मानना हैकि जागरुकता अभियान की बदौलत ही उपभोक्ताओं के माइंडसेट को बदला जा सकता है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध गलत अवधारणाओं की वजह से हो रहा है. यदि उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचेगी तो उनकी गलत अवधारणाएं अपने आप दूर होती चली जाएंगी. साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टॉलेशन में आनेवाली अड़चनें समाप्त हो जाएंगी. इसलिए कंपनी ने सभी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कहा है.

हर हाल में लगेगा स्मार्ट मीटर

कंपनी ने इंजीनियरों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया है. इंजीनियरों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों में भी तुरंत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को कहा गया है. अधीक्षण अभियंताओं को इसकी निगरानी का जिम्मा दिया गया है. सरकारी भवनों में पुराने मीटर और नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को इंस्टॉल करके लोगों को दिखाने को कहा गया है कि बिलिंग को लेकर दोनों में कोई फर्क नहीं है, तो वहां जिला प्रशासन की भी सहायता ली जाएगी. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टॉलेशन के दौरान यदि कहीं हिंसा होगी, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *