पहले फोन पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार, आईफोन वाले भी हुए फिदा, अब नया मोबाइल मचाएगा तहलका!

नथिंग फोन को लेकर काफी चर्चा रहती है. इसका यूनीक डिजाइन और लुक लोगों को काफी पसंद आता है. अब मालूम चला है कि कंपनी जल्द नथिंग फोन 2a प्लस को भी लाने की तैयारी में है.  रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस फोन को इसी महीने 31 जुलाई को पेश करेगी. ये इस सीरीज़ का दूसका फोन है क्योंकि इससे पहले इस साल नथिंग फोन 2a लॉन्च किया जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले प्लस वेरिएंट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर फीचर्स दिए जाएंगे.

नथिंग के को फाउंडर अकीस इवेंजेलिडिस ने हाल ही फोन के कुछ फीचर्स को टीज किया है, जिससे पता चला है कि ये दमदार प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें पहले से अलग डिज़ाइन और रूप  देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान

इसका मतलब साफ है कि नथिंग फोन 2a प्लस मौजूदा फोन 2a मॉडल में मौजूद मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो के मुकाबले ज्यादा पावरफुल चिपसेट दिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसका डिज़ाइन मौजूदा फोन जैसा ही होगा. फिलहाल फोन की कीमत और बाकी फीचर्स को लेकर खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पिछले मॉडल को देखते हुए आने वाले मोबाइल की कई खासियत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

इस साल लॉन्च हुए नथिंग फोन 2a के फीचर पर नज़र डालें तो इसमें 6.7-इंच का 120Hz फुल HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी जाती है. ये ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो SoC से लैस है और एंड्रॉयड 14-पर बेस्ड नथिंग OS 2.5 के साथ काम करता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज भेजने पर घड़ी दिखे तो क्या होता है इसका मतलब? 90% लोग देते हैं इसका गलत जवाब

कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर दो 50-मेगापिक्सल सेंसर और फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सेंसर है. पावर के लिए फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाती है.

कीमत की बात करें तो नथिंग फोन 2a को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था और बाद में मई में स्पेशल एडिशन भी पेश किया गया था. इसके बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है. इस हिसाब से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में ही लॉन्च किया जाएगा.

Tags: Nothing Ear 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *