पशुपति पारस ने NDA से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान, क्या चुनाव से पहले थामेंगे महागठबंधन का हाथ

NDA: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) की ओर से पटना के बापू सभागार में संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व सांसद प्रिंस पासवान, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पारस ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वे एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा, “आज से मेरा एनडीए से कोई संबंध नहीं रहा. अब हम ‘चलो गांव, बिहार की ओर’ अभियान के तहत पूरे राज्य का भ्रमण करेंगे और जनता को सत्ता परिवर्तन के लिए जागरूक करेंगे.”

चिराग की पार्टी के कार्यकर्त्ता पर लगाया आरोप

पशुपति पारस ने औरंगाबाद की घटना का भी जिक्र किया, जिसमें लोजपा (रा) के एक कार्यकर्ता के बेटे द्वारा कोमल पासवान को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाया गया. पारस ने कहा कि सरकार इस मामले में चुप बैठी है, जो उसके दलित विरोधी रवैये को दर्शाता है.

सभी सीट पर चुनाव लड़ने में सक्षम – पारस

चुनाव से पहले पारस विपक्षी गुट में शामिल होंगे या नहीं इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. फरवरी महीने में उन्होंने कहा यह कि हमारा संगठन मजबूत है. हम सभी 243 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने का माद्दा रखते हैं.

वक्फ बिल पर मुस्लिम के साथ पारस

वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय है और रालोजपा इस बिल का विरोध करती है. शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि पार्टी इसका विरोध नहीं करती, लेकिन गरीबों को जेल में बंद करना गलत है. उन्होंने मांग की कि गरीब कैदियों को रिहा किया जाए और ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए. सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध गायक आलोक पासवान ने रालोजपा की सदस्यता ग्रहण की.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

The post पशुपति पारस ने NDA से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान, क्या चुनाव से पहले थामेंगे महागठबंधन का हाथ appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *