परिवार व संस्थान के सहयोग से छात्रों का होगा विकास: प्राचार्य

खगड़िया. राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का शुभारंभ हुआ. यह आयोजन 27 नवंबर तक कॉलेज परिसर में होगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और समस्याओं पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित किया गया. छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्राप्त करना है. पहले दिन महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास में परिवार और संस्थान के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों की प्रगति तभी संभव है. जब शिक्षक व अभिभावक मिलकर काम करें. मेंटर्स ने अभिभावकों के साथ उनके बच्चों की प्रगति रिपोर्ट साझा की. छात्रों की उपस्थिति, ग्रेड और पाठ्येतर गतिविधियों पर चर्चा हुयी. अभिभावकों ने अपने बच्चों की शैक्षणिक और व्यक्तिगत समस्याओं को मेंटर्स के सामने रखा. इनमें परीक्षा तैयारी, सुधार और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने जैसे मुद्दे शामिल थे. बैठक में भाग लेने वाले अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की. उनका कहना था कि यह न केवल बच्चों की प्रगति समझने में मददगार है. बल्कि अभिभावकों को संस्थान के साथ जुड़ने का एक अच्छा अवसर भी देता है. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि अगले तीन दिनों में सभी शाखाओं और कक्षाओं के छात्रों के अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा. प्राप्त सुझावों को महाविद्यालय की आगामी योजनाओं में शामिल किया जाएगा. विभागाध्यक्ष डॉ. एमडी इरफान अंसारी ने बताया कि पहले दिन की बैठक सफल रही. इससे शिक्षकों और अभिभावकों के बीच एक सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ. इस आयोजन से छात्रों की शैक्षणिक दिशा में सुधार होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *