पनामा से भारत लौटे 12 भारतीय, अमेरिका ने 332 को किया निर्वासित

Illegal Migrants: संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासन के बाद पनामा भेजे गए 12 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यह पनामा से वापस लाए गए भारतीय नागरिकों का पहला समूह था. इससे पहले, अमेरिका ने लगभग 332 भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया था, जो अवैध रूप से देश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में पनामा से इन भारतीय नागरिकों को तुर्की एयरलाइंस की एक फ्लाइट के माध्यम से इस्तांबुल होते हुए नई दिल्ली लाया गया. इन 12 व्यक्तियों में चार पंजाब से, तीन-तीन हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हैं, जबकि एक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पंजाब के चार नागरिकों को उनके गृहनगर अमृतसर भेजने की व्यवस्था की गई.

अमेरिका, पनामा और कोस्टा रिका के बीच समझौता

पनामा और कोस्टा रिका, अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इन अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजा जा सके. यह पहल उन प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए की जा रही है, जो स्वेच्छा से अपने देश लौटने से इनकार कर चुके हैं, या जिनकी सरकारें उन्हें वापस लेने से हिचक रही हैं. इस समझौते के तहत, अमेरिका विभिन्न एशियाई देशों के अवैध प्रवासियों को मध्य अमेरिकी देशों में स्थानांतरित कर रहा है, जिससे उन्हें बाद में उनके मूल देश भेजा जा सके.

अमेरिकी विदेश मंत्री की पनामा यात्रा

हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो पनामा के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने पनामा के राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पनामा, निर्वासित प्रवासियों को उनके देश भेजने के लिए एक ‘ब्रिज’ की भूमिका निभाएगा. अमेरिका इस प्रक्रिया का पूरा खर्च उठाएगा, जिससे निर्वासित नागरिकों को जल्द से जल्द उनके गृहनगर भेजा जा सके. इस समझौते के तहत, पिछले सप्ताह तीन विमानों के माध्यम से लगभग 299 प्रवासियों को पनामा भेजा गया था.

भारतीय नागरिकों की पहचान और पुष्टि की प्रक्रिया

अमेरिका से पनामा भेजे गए इन अवैध प्रवासियों की जानकारी मिलने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि उसने इन निर्वासन उड़ानों से जुड़ी कुछ रिपोर्टें देखी हैं और नई दिल्ली इस बात की पुष्टि कर रही है कि ये सभी व्यक्ति वास्तव में भारतीय नागरिक हैं या नहीं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि जैसे ही इन नागरिकों की पहचान और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, उनकी स्वदेश वापसी की उचित व्यवस्था की जाएगी.

अमेरिका में अवैध प्रवासी भारतीयों की संख्या में गिरावट

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में अमेरिका में लगभग 1.1 करोड़ अवैध प्रवासी रह रहे थे. इनमें सबसे अधिक संख्या मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और होंडुरास के नागरिकों की थी. भारतीय प्रवासियों की संख्या में हालांकि गिरावट देखी गई है. 2018 में जहां 4.8 लाख भारतीय अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे, वहीं 2022 तक यह संख्या घटकर 2.2 लाख रह गई. अमेरिकी प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई के कारण यह गिरावट देखी गई है.

भारत लौटाए जा रहे अवैध प्रवासी भारतीय

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई शुरू करने के बाद, बीते कुछ हफ्तों में तीन विमानों के माध्यम से अमेरिका से कई अवैध प्रवासी भारतीयों को स्वदेश लाया गया. अब तक कुल 332 भारतीय नागरिक अमेरिका से निर्वासित होकर भारत पहुंच चुके हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में अभी भी लाखों भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं, और यह निर्वासन अभियान आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए काल बने कोहली, शतक जड़कर मेजबान को किया बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *