पटना में युवती का खौफनाक मर्डर! किराये के कमरे में दोस्त ने चाकू से गला काटा, फिर गैस सिलेंडर से जिंदा जला डाला
Patna Crime: पटना के बोरिंग रोड स्थित मनोरमा अपार्टमेंट के पीछे गुरुवार को एक 27 वर्षीय युवती संजना सिंह की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई. संजना सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी राजेश्वर प्रसाद के मकान में किराए पर रहती थी. पुलिस को संजना का शव उसके कमरे में मिला, जहां उसके शरीर पर चाकू से कई बार किए गए हमले के निशान थे. कमरे में खून बिखरा हुआ था और पास ही गैस सिलेंडर का पाइप खुला मिला. संदेह है कि पहले उसे चाकू से घायल किया गया और फिर गैस सिलेंडर से जला दिया गया.
हत्या से पहले हुआ था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि संजना का एक करीबी दोस्त सूरज कुमार वारदात के पीछे हो सकता है. सीसीटीवी फुटेज में सूरज को दोपहर करीब 1 बजे संजना के घर जाते और कुछ घंटों बाद वहां से उसका बैग लेकर भागते देखा गया है. शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सूरज ने किचन से चाकू लाकर संजना पर बेरहमी से हमला कर दिया. गर्दन, पेट और पीठ पर वार करने के बाद उसने गैस सिलेंडर का पाइप काटा और संजना को जिंदा जला डाला.
कामवाली ने दी घटना की सूचना
घटना का खुलासा तब हुआ जब शाम को घर की कामवाली दाई वहां पहुंची. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और भीतर से बदबू आ रही थी. शक होने पर उसने मकान मालिक को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो कमरे में खून और जले हुए शरीर को देखकर दंग रह गई. मौके से संजना का मोबाइल और लैपटॉप गायब था.
भाई और मां के बयान से मिली जानकारी
संजना के भाई सौरभ कुमार, जो बिहार पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पर हैं, ने बताया कि उसकी बहन किसी से ज्यादा मेल-जोल नहीं रखती थी. वह CGL परीक्षा पास कर चुकी थी और अगले महीने सरकारी नौकरी जॉइन करने वाली थी. मां रीता देवी ने बताया कि गुरुवार को संजना का फोन बार-बार बंद मिल रहा था, जिससे वे चिंतित हो गई थीं. बेटी की शादी अगले साल तय थी और लड़का देखा जा रहा था.
पुलिस जांच जारी, आरोपी की तलाश में छापेमारी
पुलिस ने सूरज कुमार को मुख्य संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश तेज कर दी है. दोनों के मोबाइल की अंतिम लोकेशन पूर्वी चंपारण में मिली है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वारदात ने पटना समेत पूरे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Also Read: पिता को खोया, हौसला नहीं… बिहार की दिव्या पहले ही प्रयास में बनी जज, पूरी की पिता की अधूरी ख्वाहिश
The post पटना में युवती का खौफनाक मर्डर! किराये के कमरे में दोस्त ने चाकू से गला काटा, फिर गैस सिलेंडर से जिंदा जला डाला appeared first on Prabhat Khabar.