पटना में प्रचंड लू का अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की अपील, इस दिन बदलेगा मौसम…
Patna Weather: पटना का मौसम भी अब सख्त हो चुका है. पटना का तापमान 40 डिग्री के पार ही इन दिनों रह रहा है. प्रचंड गर्मी की चपेट में आ चुके पटना का पारा बुधवार को 41 डिग्री के पार गया. जिले में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
पटना में 41 डिग्री के पार गया तापमान
पटना में इन दिनों सूरज की तपिश इस कदर बढ़ी है कि दिन में लॉकडाउन वाले हालात सड़कों पर नजर आने लगे हैं. लोग अपने घरों में पैक हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से शहर के तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. रात में गर्मी से राहत लोगों को नहीं मिल रही है. मंगलवार से तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रह रहा है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रहा. अभी अगले दो दिनों तक राहत की कोई उम्मीद भी नहीं है.
ALSO READ: Bihar Rain: बिहार में आंधी-पानी इस दिन से फिर होगी शुरू! पटना में भी भारी बारिश और वज्रपात की आयी जानकारी…
25 अप्रैल तक लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 25 अप्रैल तक के लिए अलर्ट किया है. भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका पटना में है. लोगों से अपील की गयी है कि वो गर्म समय में घरों से निकलने से बचें.
27 अप्रैल को करवट ले सकता है मौसम
इधर IMD पटना के अनुसार, 27 अप्रैल को पटना के मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इस दिन बारिश, वज्रपात और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.