पटना में एनआइए का छापा, मरगूब दानिश के ठिकानों पर भी चल रही जांच; गजवा-ए-हिंद की रची थी साजिश

पटना में एनआइए का छापा, मरगूब दानिश के ठिकानों पर भी चल रही जांच; गजवा-ए-हिंद की रची थी साजिश

पटना में एनआइए का छापा, मरगूब दानिश के ठिकानों पर भी चल रही जांच; गजवा-ए-हिंद की रची थी साजिश

NIA Raids in Patna: राष्‍ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (National Investigation Agency) ने मंगलवार की सुबह पटना के फुलवारी शरीफ में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पीएफआइ और गजवा-ए-हिंद मामले में हो रही है। पिछले दिनों यह मामला सामने आने के बाद पटना सहित देश के कई हिस्‍सों में पीएफआइ से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी हुई है।

मरगूब दानिश के घर भी छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ में मंगलवार की सुबह एनआइए की टीम ने 6:30 बजे तीन स्थानों पर छापेमारी की है। जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी हो रही है, उनमें मरगूब दानिश भी शामिल है। मरगूब पहले ही इस मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। एनआइए की टीम उसके घर छापामारी कर तलाशी अभियान चला रही है।

इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने की थी तैयारी

आरोप है कि पीएफआइ के बैनर तले भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने की साजिश रची गई थी। इसके लिए बकायदा टाइमलाइन भी तय कर ली गई थी। एनआइए इस मामले में लगातार ही दबिश बढ़ा रही है।

वाट्सएप ग्रुप बनाकर हो रही थी चैटिंग

मिली जानकारी के अनुसार, गजवा-ए-हिंद का मकसद हासिल करने के लिए बकायदा वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में होने वाली चैटिंग की कुछ डिटेल जांच एजेंसी को मिली है। इससे पता चलता है कि इन लोगों की ओर से देश विरोधी गति‍विधियां संचालित की जा रही थीं। मरगूब दानिश इस मामले में प्रमुख आरोपित है।

गजवा ए हिंद मामले में पहुंची छापेमारी टीम

पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ माह पहले पहले केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी हुई थी। एसडीपीआई और पीएफआई कनेक्शन से जुड़े कथित आतंकी नेटवर्क और देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामलों में यह छापेमारी चल रही है। फुलवारी शरीफ की मुनीर कॉलोनी में एक शख्स के मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप गजवा-ए-हिंद नाम से संचालित किए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी।

एसडीपीआइ और पीएफआइ के कई लोग गिरफ्तार

इस मामले में देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में एसडीपीआई और पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार मरगूब दानिश के मामले को भी एनआईए की टीम खंगाल रही है। एनआईए फुलवारी थाने में दर्ज मामले को अपने हाथ में काफी पहले ले चुकी है और कई बार इस मामले में पुलिस ने छापेमारी हुई है।

देश विरोधी गत‍िविधि चलाने के मिले साक्ष्‍य

देश विरोधी आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी के बाद टीम जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। मंगलवार को एक बार फिर एनआए टीम मरगूब अहमद दानिश के घर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया। पूरे शहर में लोग सुबह-सुबह छापेमारी के बाद तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए।

पहली बार छापेमारी में महिला पुलिस भी

फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक थाना गोलंबर से पैदल ही एनआईए की टीम सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ खानकाह मोहल्ला होते हुए मुनीर कॉलोनी पहुंची, जहां मोहम्मद दानिश का मकान है।इसी मकान में उसका परिवार रहता है। इस मामले से जुड़े कई टीमों ने पहले भी छापे मारे हैं। मंगलवार को एक बड़ी पुलिस वैन व आधा दर्जन से अधिक छोटे लग्जरी वाहनों में सवार पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची। पहली बार इस छापेमारी में महिला पुलिसकर्मी को भी शामिल किया गया है।

पूरे रास्‍ते में तैनात हैं पुलिस वाले

करीब एक सौ से अधिक  की संख्या में पुलिस की टीम छापेमारी टीम के साथ मौजूद है। फुलवारी शरीफ थाना का नंबर शहीद भगत सिंह चौक चुनौती कुआं खानकाह मोड़ मिल्कीआना से लेकर मुनीर कॉलोनी में मरगूब अहमद दानिश के घर तक कई जगहों पर भारी संख्या में पुलिस टीम को जगह-जगह तैनात किया गया है। छापेमारी के दौरान किसी को भी बातचीत करने पर पुलिस टीम कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

अहमद पैलेस में दिया जाता था प्रशिक्षण

दरअसल पीएफआइ और एसडीपीआई के नाम पर फुलवारी शरीफ के नया टोला के अहमद पैलेस में शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता था। इसी दौरान देश विरोधी आतंकी नेटवर्क तैयार करने एवं देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश का खुलासा हुआ था। इस मामले में फुलवारी शरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हुई थी गिरफ्तारी

इस मामले में अहमद पैलेस के मालिक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन खान के अलावा सिमी के सक्रिय सदस्यों में शामिल गुलिस्तान मोहल्ला के रहने वाले मंजर इमाम के भाई अतहर इमाम की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद अल्वा कॉलोनी से इन लोगों से जुड़े हुए एक शख्स अरमान मलिक की गिरफ्तारी हुई। इसी दौरान व्हाट्सएप ग्रुप गजवा ए हिंद का पता चला।

पाकिस्‍तान समेत कई इस्‍लामिक देशों तक फैलाव

पुलिस टीम ने जब ग्रुप को खंगाला तो पता चला कि इस व्हाट्सएप ग्रुप से पाकिस्तान समेत कई इस्लामिक कंट्री से जुड़े लोग देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने में जुड़े हुए हैं। इसके बाद गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप के संचालक मरगूब अहमद दानिश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हुई थी।

परिवार का दावा- मानसिक तौर पर बीमार है दानिश

दानिश के परिवार वालों का कहना है उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है जिसका इलाज दिल्ली के हॉस्पिटल में भी चल चुका है। इसके बावजूद अभी तक इस मामले में गिरफ्तार किसी भी शख्स की जमानत नहीं हो पाई है। वही पीएफआई एसडीपीआई मामले में देशभर में कई राज्यों में छापेमारी हो चुकी है।

एसडीपीआइ और पीएफआई को किया गया बैन

इतना ही नहीं एसडीपीआई एवम पीएफआई को देशभर में बैन कर दिया गया है। बता दें फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज प्राथमिकी में 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राप्त मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी अन्य फरार चल रहे हैं।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *