पंजाब किंग्स के टॉप पर पहुंचने की उम्मीदों पर फिरा पानी, कर दी RCB और GT वाली गलती
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया1 पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए, लेकिन दिल्ली ने करुण नायर (Karun Nair) और समीर रिजवी की शानदार नाबाद पारियों की बदौलत 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन ने की. प्रियांश 6 रन बनाकर 1.5 ओवर में आउट हुए, जबकि प्रभसिमरन ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए. जोश इंग्लिस ने 12 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 34 गेंदों में 53 रन बनाकर पारी को संभाला, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के थे. PBKS vs DC Punjab Kings vs Delhi Capitals IPL 2025 Match report scorecards
स्टोइनिस की धमाकेदार पारी बेकार
श्रेयस अय्यर 17.2 ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. नेहाल वढेरा ने 16 और शशांक सिंह ने 11 रन बनाए. अंत में स्टोइनिस ने नाबाद 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनकी 16 गेंदों की पारी की स्ट्राइक रेट 275 रही. पंजाब के स्कोर में 8 अतिरिक्त रन भी जुड़े. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.
𝙍𝙞𝙯𝙯-𝙥𝙚𝙘𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙚𝙧 🙇♂️
A high-quality innings to close it out in style ✌️@DelhiCapitals sign off from this season in a 𝘳𝘰𝘢𝘳𝘪𝘯𝘨 fashion 💙
Updates ▶ https://t.co/k6WP8zBwzL #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/3qgtrlWDDj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही. केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. राहुल ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन वह 5.3 ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर शशांक सिंह को कैच दे बैठे. डु प्लेसिस ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए और 6.4 ओवर में हरप्रीत बरार की गेंद पर प्रियांश को कैच थमा दिया. सेदिकुल्लाह अतल ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए, लेकिन 10.1 ओवर में वह भी आउट हो गए.
करुण नायर ने दिखाया अपना फॉर्म
इसके बाद करुण नायर और समीर रिजवी ने पारी को संभाला. नायर ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे, और उनकी स्ट्राइक रेट 162.96 रही. रिजवी ने 25 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद अर्धशतक जड़ा, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के थे. उनकी स्ट्राइक रेट 232 रही. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की नाबाद साझेदारी की. अंत में ट्रिस्टन स्टब्स 14 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली ने 19.3 ओवर में 208 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे ने 1-1 विकेट लिया. करुण नायर, जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, ने इस पारी से अपनी फॉर्म का सबूत दिया. उनकी वापसी की कहानी और इस मैच में प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया. दिल्ली की इस जीत ने पंजाब को टॉप पर पहुंचने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें…
8 साल बाद करुण नायर की किस्मत ने ली करवट, BCCI ने फिर से दिया मौका
तो इस वजह से सरफराज हुए बाहर, अगरकर ने बताया क्यों करुण नायर पर है ज्यादा भरोसा