पंखे की धीमी स्पीड को 70 रुपये में कैसे बढ़ाएं: नई दिल्ली गाइड

Last Updated:

गर्मी में पंखे की धीमी स्पीड से परेशान हैं? सिर्फ 70-80 रुपये खर्च कर कैपेसिटर बदलें और पंखे की सफाई करें. इससे पंखा फिर से तेज हो जाएगा और एसी जैसा काम करेगा. पंखे की फिटिंग और वायरिंग भी चेक करें. नया पंखा खर…और पढ़ें

आराम से कटेगी गर्मी, पंखा ही कर देगा एसी जैसा काम! बस खर्च करने होंगे 70 रुपये

इन बदलावों से पंखा तेज हवा देने लगेगा.

हाइलाइट्स

  • 70-80 रुपये में कैपेसिटर बदलकर पंखे की स्पीड बढ़ाएं.
  • पंखे की ब्लेड और मोटर की सफाई से हवा की क्वालिटी बेहतर करें.
  • ढीले बोल्ट टाइट करें और वायरिंग चेक करें.

नई दिल्ली. गर्मियों का मौसम आते ही पंखे की अहमियत बढ़ जाती है, लेकिन कई बार आपने नोटिस किया होगा कि आपका पंखा पहले जितनी तेज हवा नहीं दे रहा. धीरे-धीरे उसकी स्पीड कम होती जाती है, जिससे गर्मी और ज्यादा महसूस होती है. ऐसे में नया पंखा खरीदना जरूरी नहीं, बल्कि सिर्फ 70-80 रुपये खर्च करके आप इसे पहले जैसा तेज़ बना सकते हैं.

पंखे की धीमी स्पीड के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे – धूल और गंदगी जम जाना – पंखे के ब्लेड और मोटर पर ज्यादा धूल जमा हो जाने से हवा की क्वालिटी और स्पीड दोनों प्रभावित होती हैं. कैपेसिटर खराब होना – यह पंखे के सही स्पीड से चलने के लिए सबसे जरूरी पार्ट होता है. अगर यह खराब हो जाए, तो पंखा धीमा हो जाता है. बोल्ट ढीले होना – पंखे की फिटिंग कमजोर होने से उसका बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे उसकी स्पीड कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro Max की कीमत हुई धड़ाम, लॉन्‍च के वक्‍त इतना था दाम

कैसे बढ़ाएं पंखे की स्पीड?

1. पंखे की ब्लेड करें साफ
सबसे पहले पंखे का स्विच बंद कर दें. सूखे कपड़े से पहले ब्लेड साफ करें, फिर गीले कपड़े से पोछें.
यह तरीका पंखे के बैलेंस और हवा के फ्लो को बेहतर बनाता है.

2. कैपेसिटर बदलें और पंखा हो जाएगा सुपरफास्ट!
अगर आपका पंखा पहले से ज्यादा धीमा हो गया है, तो इसका सबसे बड़ा कारण कैपेसिटर का खराब होना हो सकता है. कैपेसिटर की कीमत केवल 70-80 रुपये होती है और इसे बदलने से पंखा फिर से तेज़ हो जाता है. इसे आप खुद भी बदल सकते हैं या किसी इलेक्ट्रिशियन की मदद ले सकते हैं.

3. पंखे की फिटिंग और वायरिंग चेक करें
अगर पंखे के बोल्ट ढीले हैं तो उसे टाइट करें. कभी-कभी वोल्टेज का उतार-चढ़ाव भी स्पीड को प्रभावित करता है, तो मेन स्विच की वायरिंग भी चेक करें.

कुल मिलाकर अगर आपका पंखा धीमा चल रहा है, तो इसे बदलने की जरूरत नहीं है. सिर्फ कैपेसिटर चेंज करके और पंखे की सफाई करके आप इसे पहले जैसा तेज बना सकते हैं. तो इस गर्मी में ज्यादा पसीना बहाने से बेहतर है कि सिर्फ 70 रुपये में पंखे की रफ्तार बढ़ा लें!

hometech

आराम से कटेगी गर्मी, पंखा ही कर देगा एसी जैसा काम! बस खर्च करने होंगे 70 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *