नेशनल ऑर्बिटर के रूप में किया गया खगड़िया के चार खिलाड़ियों का चयन
मानसी. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य शतरंज संघ द्वारा सीनियर नेशनल ऑर्बिटर का सेमिनार का पटना में किया गया था, जिसमें देशभर से 63 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जबकि इस सेमिनार में खगड़िया के चार खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. जिला शतरंज प्रशिक्षक व नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेके जवाहर ने बताया कि पटना के आयोजित सेमिनार में खगड़िया जिले के चार खिलाड़ी क्रमशः अभिषेक राज, गुलशन कुमार व केशव कुमार यशवंत का सीनियर नेशनल ऑर्बिटर व उमेश कुमार का नेशनल ऑर्बिटर के रूप में चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों को नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष विवेक भगत, संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत, संयुक्त सचिव अमित कुमार एवं संजय कुमार, कार्यकारी सदस्य संजय जायसवाल, जय खगड़िया शतरंज क्लब के संरक्षक डॉ विवेकानंद, अध्यक्ष इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष युगल किशोर व सीमा कुमारी, शतरंज खिलाड़ी हर्षवर्धन राज, अमरनाथ गुप्ता, मनोज कुमार राय, शुभम कुमार, माधव कुमार यशवंत, मानव कुमार, अंकित कुमार तिवारी, सौरभ कुमार, रुद्रवीर सिंह आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है