नहीं लगेगी लंबी लाइन, KGMU में MBBS और BDS दाखिले की प्रक्रिया हुई आसान, इस तरह करें आवेदन
KGMU MBBS BDS Admission 2025: केजीएमयू ने अपनी प्रवेश नीति में बदलाव किया है. अभी तक केजीएमयू में एमबीबीएस और बीडीएस के दाखिले ऑफलाइन काउंसलिंग के माध्यम से हो रहे थे. लेकिन अब केजीएमयू डिजिटल काउंसलिंग की ओर रुख कर रहा है. केजीएमयू में अब सरकार के निर्देश के बाद समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिला होगा.
KGMU Admission 2025: ऑनलाइन मिलेगा सारा डाटा
दाखिलों को केंद्रीयकृत करने के लिए सरकार ने समर्थ पोर्टल तैयार किया है. आपको बता दें कि समर्थ पोर्टल से दाखिले से लाभ यह होगा कि प्रवेश डाटा एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. इससे नई नीतियों को लागू करन में मदद मिलेगी. ज्यादातर विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल से बीए, बीएससी और बीकॉम में दाखिला ले रहे हैं. अब KGMU में भी दाखिला समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगा.
KGMU Counselling 2025: केजीएमयू पर आवेदन की प्रक्रिया है आसान
KGMU अधिकारियों का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर दाखिले की प्रक्रिया काफी सरल है. नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UGB Counselling) वाले छात्रों को खुद को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को अपना फोटोग्राफ, साइन, नीट स्कोर कार्ड और एडमिट कार्ड अपलोड करना होगा.
Samarth Portal Admission: क्या है समर्थ पोर्टल?
समर्थ पोर्टल (Samarth Portal) उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एक डिजिटल ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है. यह पोर्टल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नामांकन, परीक्षा, प्रमाणपत्र, छात्र डेटा प्रबंधन जैसे कार्यों को ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से संचालित करने में मदद करता है.
KGMU Admission 2025 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- अभ्यर्थियों को सबसे पहले काउंसलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
- रजिस्ट्रेशन के दौरान पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर (हस्ताक्षर), नीट स्कोर कार्ड, एडमिट कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा
- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को यूजी कोर्स का चयन करना होगा
- सभी जानकारी भरने और विकल्प चुनने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा
यह भी पढ़ें- गरीबी और भाई को खोने का दर्द, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत, ऑटो ड्राइवर की बेटी ने क्रैक कर ली NEET परीक्षा
यह भी पढ़ें- NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परीक्षाएं कब-कब…