नहीं रहे बेगूसराय के पूर्व जिला पार्षद रतन सिंह
Bihar: बेगूसराय. बाहुबली नेता रतन सिंह नहीं रहे. बेगूसराय जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष और बिहार टैंकर एसोशिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह का बुधवार सुबह निधन हो गया. बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र स्थित तिलरथ निवासी रतन सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे उठने के बाद अचानक बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गिरिराज सिंह ने जताया शोक
बिहार विधान परिषद के सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार के ससुर रतन सिंह के निधन पर बेगूसराय में शोक की लहर है. बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि सामाजिक सरोकारों में अग्रणी, बेगूसराय जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. रतन सिंह के निधन पर भूमिहार समाज के कई लोगों ने शोक प्रकट किया है.
लालू यादव को पहनाया था सोने का मुकुट
अभी के जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान भले ही भाजपा से जुड़े हैं लेकिन वह भी रतन सिंह के सहयोग से ही अध्यक्ष बने थे. 1990 के समय के बिहार के सबसे बड़े डॉन अशोक सम्राट के दाहिने हाथ रतन सिंह थे. अशोक सम्राट की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद रतन सिंह ने राजनीति में कदम रखा. 21 अक्टूबर 2023 को पटना में आयोजित श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह में आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को सोने का मुकुट पहनाकर बेगूसराय के बाहुबली नेता रतन सिंह ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जाने कब देगा मॉनसून दस्तक
दो दशकों से जिला परिषद में था दबदबा
रतन सिंह को 2000 में जिला बदर घोषित कर दिया गया था, लेकिन 2001 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वह मजबूती से उभर कर सामने आए और जिला पार्षद का चुनाव जीतने के बाद रतन सिंह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ गए और CPI प्रत्याशी के खिलाफ एक साथ आरजेडी और बीजेपी से जुड़े जिला पार्षदों का समर्थन जुटा लिया तथा जिला परिषद अध्यक्ष बने. 2001 से 2006 तक जिला परिषद के अध्यक्ष रहे. 2006 में जिला परिषद अध्यक्ष की सीट महिला हो जाने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी वीणा देवी को राजनीति में उतारा और 2006 से 2011 तक वीणा देवी जिला परिषद की अध्यक्ष रही.