नरौली बना मिनी कलेक्ट्रेट, चार दिन में आये चार हजार आवेदन
मुशहरी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुसहरी के नरौली आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है़ इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिनों से नरौली मिनी कलेक्ट्रेट बना है़ जिले के सभी वरीय अधिकारी कैंप कर रहे है़ डीएम सुब्रत कुमार सेन स्वयं ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का निपटारा करा रहे है़ं. गुरुवार को मुशहरी प्रखंड परिसर में नवनिर्मित भवन व मीटिंग हॉल का जिलाधिकारी ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी तरह की शिकायत नहीं पहुंचे. गुरुवार को एडीएम संजीव कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, डीसीएलआर पूर्वी और बीडीओ चंदन कुमार संपर्क पथ निर्माण की गति को तेज करने की कवायद में जुटे रहे. अब तक मुशहरी में 4010 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें कई मामलों का ऑनस्पॉट निदान हुआ और शेष में कार्य जारी है.
कलेक्ट्रेट का चल रहा रंग-रोगन
कलेक्ट्रेट कैंपस में साफ सफाई व रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे. इसको लेकर पूरे कैंपस में चारों ओर रंग-रोगन से लेकर सफाई का कार्य चल रहा है. इसके लिए वरीय पदाधिकारी के तौर पर बंदोबस्त पदाधिकारी मो फिरोज अख्तर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया है जो मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली बैठक की समय से पूर्व तैयारी करेंगे. सभी विभाग से विभिन्न सरकारी योजनाओं की अपडेट रिपोर्ट की मांग की गयी है.
नरौली में जदयू नेताओं ने लिया तैयारी का जायजा
मुजफ्फरपुर.
मुशहरी के नरौली में प्रस्तावित सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी जहां एक तरफ जोर-शोर से हैं. दूसरी तरफ, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा भी लगातार मीटिंग कर कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी को एक्टिव करने कर रहे हैं. गुरुवार को जदयू नेताओं की टीम प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रूप से जदयू नेता सौरभ कुमार साहब, सुबोध कुमार सिंह, आशुतोष ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है