नथिया, झुमका नेकलेस सब होगा सपना, मार्केट धड़ाम और लखपति हुआ सोना |Gold Price

Gold Price: मंगलवार को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. सुबह 11:03 बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव 98,753 रुपये प्रति 10 ग्राम*तक पहुंच गया. वहीं यह 99,012 रुपये का उच्चतम स्तर छू चुका है. अगर इस कीमत में 3% जीएसटी और टैक्स जोड़ा जाए तो सोने की वास्तविक कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुकी है.

24 घंटे में 2000 रुपये की छलांग

21 अप्रैल को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमत 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थी. केवल एक दिन में ही इसमें करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई है. बीते वर्ष के मुकाबले 24 कैरेट सोने की कीमतों में 20,850 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो लगभग 26% की बढ़त को दर्शाती है.

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर जारी तनाव और अनिश्चितताओं की वजह से सोने के प्रति निवेशकों का झुकाव बढ़ा है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ में फिलहाल रोक लगाए जाने के बावजूद उसे खत्म न करने की स्थिति ने वैश्विक बाजार में घबराहट बढ़ाई है.

सोना एक बार फिर चर्चा में है और इस बार कारण है इसकी रिकॉर्डतोड़ कीमतें। भारत के प्रमुख शहरों में 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 10,000 रुपये के पार पहुंच चुका है. ऐसे में जानिए आपके शहर में आज का ताज़ा रेट.

  • दिल्ली: ₹10,150
  • नोएडा: ₹10,135
  • गुरुग्राम: ₹10,135
  • मुंबई: ₹10,135
  • चेन्नई: ₹10,135
  • बेंगलुरु: ₹10,135
  • कोलकाता: ₹10,135

यह भी पढ़ें.. “गाड़ी छोड़ो, होटल देखो! एक रात के किराए में आ जाए SUV – यहां रुकेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति

यह भी पढ़ें.. PM मोदी ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, द्विपक्षीय समझौते पर हुआ मंथन

यह भी पढ़ें.. 14 साल का बिहार का सबसे नन्हा आईपीएल खिलाड़ी, जानें क्या है उनकी आईपीएल सैलरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *