धोनी तेरा क्या कहना… ऋषभ पंत के बहन की शादी में लूट ली महफ़िल, देखें Video

MS Dhoni Viral Video: ऋषभ पंत की बहन के शादी में धोनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा. इस वीडियो में धोनी गाना गाते हुए दिख रहे हैं.

MS Dhoni Viral Video: धोनी को लोग कैप्टन कूल मानते हैं लेकिन दूसरा पहलू ये है कि वो मस्तिखोर भी हैं. वो कभी नाचते हैं तो कभी गाना भी गाने लगते हैं. मौका था ऋषभ पंत की बहन की शादी का. शादी का वीडियो खूब वायरल है. धोनी इस वीडियो में अपनी पत्नी साक्षी के साथ गाना गा रहे हैं. उनके साथ ऋषभ पंत भी ताल से ताल मिला रहे.

अब अगर धोनी गाना गा रहे हो तो उनके मित्र रैना कैसे पीछे हट सकते हैं. धोनी के साथ सुरेश रैना भी अपने सुरों का जादू बिखेरने लगे. बात दें कि ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत के की बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए. धोनी के साथ सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ शामिल हुए.

इस वीडियो में धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का क्लोज़ अप दिखा. साफ नजर आ रहा है कि दोनों ही मस्ती के मूड में हैं. धोनी ने ‘चंदा मेरे या मेरे या’ गाकर शमा बांध दिया. इसके बाद धोनी और रैना का साथ में डांस भी खूब चर्चा में है.

आईपीएल 2025: धोनी का आखिरी लीग क्रिकेट!

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था, लेकिन आईपीएल में वह लगातार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने रहे. धोनी ने हाल ही में कहा था कि वे 43 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलने के लिए दो तीन महीने पहले से ही तैयारी करने लगते हैं. धोनी को चेन्नई ने 2 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. क्योंकि आईपीएल समिति ने रिटेन करने के लिए कैप्ड खिलाड़ियों के लिए रिटायरमेंट की समय सीमा को 5 साल कर दिया था, इससे चेन्नई के लिए अपने स्टार खिलाड़ी को वापस जोड़ने में आसानी हुई.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे या फिर फैंस उन्हें अगले साल भी मैदान पर देख पाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *