धोखेबाज किस्म की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, भोग-विलास में बीतता है जीवन

Numerology: इस मूलांक में जन्मी लड़कियां शांति पसंद करते हैं और विवादों से दूर रहना चाहते हैं. ये किसी भी समस्या को लेकर हताश नहीं होती है.

Numerology: अंक ज्योतिष एक प्राचीन और रहस्यपूर्ण विद्या है, जो यह मानती है कि हर अंक के पीछे एक गहरी ऊर्जा और अर्थ छिपा होता है. हमारे जन्म की तारीखें सिर्फ संख्याएं नहीं होतीं, बल्कि वे हमारे व्यक्तित्व, व्यवहार, सोचने के तरीके और जीवन के अनुभवों का आइना होती हैं. जन्मतिथि से निकला मूलांक 1 से 9 के बीच कोई भी हो सकता है और हर मूलांक की अपनी विशेषताएं, ताकतें और चुनौतियाँ होती हैं. ये अंक हमारे फैसलों को दिशा देते हैं. हमारे रिश्तों को आकार देते हैं और जीवन में आने वाले मोड़ों को प्रभावित करते हैं. इस विद्या के जरिए हम अपने भीतर छिपे गुणों को जान सकते हैं और आत्म-ज्ञान की ओर एक कदम और बढ़ा सकते हैं. अंक ज्योतिष सिर्फ भविष्य बताने का साधन नहीं, बल्कि स्वयं को समझने और जीवन को बेहतर ढंग से जीने की कला भी है. ऐसे में इस आर्टिकल में उस मूलांक की लड़कियों की बात करने वाले हैं, जो कि धोखेबाज होती हैं.

जानें मूलांक

अंक शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने के 6, 15 और 24 तारीख को जन्म हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 6 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी शुक्र होते हैं. शुक्र की वजह से इस मूलांक के लोग सौंदर्य प्रेम, कला प्रेम और भौतिक सुख चाहते हैं. आइए इन लड़कियों के स्वभाव के बारे में जानत हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से अमीर होते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, बातचीत में होते हैं माहिर

यह भी पढ़ें- Numerology: दिलफेंक होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, शादीशुदा जिंदगी में उठाते हैं कई परेशानी

मूलांक 6 में जन्मी लड़कियों की खासियत

  • मूलांक 6 में जन्मी लड़कियां विशेष आकर्षण वाली होती हैं, जिसकी वजह से इन लोगों की ओर खिंचे चले आते हैं. इनमें संदुरता, फैशन और कला से खास लगाव होता है. इसके अलावा, ये लड़कियां धोखेबाज किस्म की होती हैं. ये अपने पार्टनर पर विश्वास नहीं करती हैं.
  • इस मूलांक में जन्मी लड़कियां शांति पसंद करते हैं और विवादों से दूर रहना चाहते हैं. ये किसी भी समस्या को लेकर हताश नहीं होती है. कोई भी समस्या आए तो बड़ी सूझबूझ से हल निकालते हैं.
  • जिन लड़कियों का जन्म मूलांक 6 में हुआ रहता है, वे बहुत ही रचनात्मक सोच की होती हैं. इसके अलावा, म्यूज़िक, पेंटिंग, डिजाइनिंग, डेकोरेशन जैसे क्षेत्रों में खूब निखरती हैं.
  • मूलांक 6 की लड़कियाँ स्वभाव से रचनात्मक और भावुक होती हैं, लेकिन कभी-कभी वे आराम और भोग-विलास की ओर झुक जाती हैं, जिससे आलस्य हावी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: भरोसे के काबिल होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, छल-कपट से रहती हैं दूर

यह भी पढ़ें- Numerology: भरोसे के काबिल होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, छल-कपट से रहती हैं दूर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *