धातु एवं अधातु
धातु एवं अधातु
SCIENCE ( विज्ञान )
1. किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता है ?
【A】 लोहा
【B】 ताँबा
【C】 कैल्सियम
【D】 सोडियम
Answer
【D】 सोडियम
2. सोडियम की परमाणु संख्या है –
【A】 11
【B】 10
【C】 12
【D】 14
Answer
【A】 11
3. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
अथवा, जस्ता एवं तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में कौन-सा गैस बनता है ?
【A】 CO2
【B】 N2
【C】 H2
【D】 SO2
Answer
【C】 H2
4. लोहे के फ्राइंग पैन 【irying pan】 को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?
【A】 ग्रीज लगाकर
【B】 पेंट लगाकर
【C】 जिंक की परत चढ़ाकर
【D】 ऊपर के सभी
Answer
【C】 जिंक की परत चढ़ाकर
5. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?
【A】 लिथियम
【B】 यूरेनियम
【C】 सिजियम
【D】 आयरन
Answer
【D】 आयरन
6. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है ?
【A】 AI
【B】 Zn
【C】 Fe
【D】 Mg
Answer
【C】 Fe
7. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है ?
【A】 Cl2
【B】 SO2
【C】 CO2
【D】 O2
Answer
【C】 CO2
8. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
【A】 ब्रोमीन
【B】 पारा
【C】 ताँबा
【D】 एल्युमिनियम
Answer
【A】 ब्रोमीन
9. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि
【A】 टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है।
【B】 टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
【C】 टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
【D】 टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।
Answer
【C】 टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
10. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है ?
【A】 ताँबा
【B】 लोहा
【C】 ऐल्युमिनियम
【D】 मेग्नीशियम
Answer
【C】 ऐल्युमिनियम
11. किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है –
【A】 n2
【B】 2n2
【C】 3n2
【D】 4n2
Answer
【B】 2n2
12. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
【A】 Zn
【B】 Ca
【C】 Ge
【D】 C
Answer
【A】 Zn
13. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
【A】 Al
【B】 Na
【C】 Cu
【D】 Fe
Answer
【B】 Na
14. निम्नलिखित में से कौन अधातु है ?
【A】 कार्बन
【B】 सोडियम
【C】 एल्युमिनियम
【D】 कैल्सियम
Answer
【A】 कार्बन
15. कौन-सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?
【A】 ऑक्सीजन
【B】 कार्बन डाइऑक्साइड
【C】 हाइड्रोजन
【D】 नाइट्रोजन
Answer
【C】 हाइड्रोजन
16. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?
【A】 Mg
【B】 Ca
【C】 Na
【D】 K
Answer
【A】 Mg
17. विधुत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है –
【A】 एनोड
【B】 कैथोड
【C】 अपघट्य
【D】 इनमें सभी
Answer
【A】 एनोड
18. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है ?
【A】 ताँबा
【B】 चाँदी
【C】 सोना
【D】 जिंक
Answer
【D】 जिंक
19. ‘बॉक्साइट’ किस धातु का महत्वपूर्ण अयस्क है ?
【A】 ताँबा
【B】 जस्ता
【C】 एल्युमिनियम
【D】 लोहा
Answer
【A】 ताँबा
20. सोडियम की संयोजकता क्या है ?
【A】 1
【B】 2
【C】 8
【D】 11
Answer
【A】 1
21. कौन-सा अधातु विधुत का सुचालक होता है ?
【A】 सल्फर
【B】 ग्रेफाइट
【C】 क्लोरीन
【D】 फास्फोरस
Answer
【B】 ग्रेफाइट
22. पोटैशियम 【K】 की परमाणु संख्या क्या है ?
【A】 19
【B】 20
【C】 23
【D】 35
Answer
【A】 19
23. सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक क्रियाशील धातु है –
【A】 Au
【B】 Na
【C】 Hg
【D】 Cu
Answer
【B】 Na
24. पारे का अयस्क है –
【A】 बॉक्साइट
【B】 हेमाटाईट
【C】 मैग्नेटाइट
【D】 सिनेबार
Answer
【D】 सिनेबार
25. नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड 【NO2】 के धुएँ का रंग होता है –
【A】 भूरा
【B】 लाल
【C】 हरा
【D】 पीला
Answer
【A】 भूरा
26. साधारण ताप पर फास्फोरस का अण है –
【A】 P
【B】 P2
【C】 P3
【D】 P4
Answer
【A】 P
27. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है –
【A】 लोहा का
【B】 ताँबा का
【C】 एल्युमिनियम का
【D】 टिन का
Answer
【D】 टिन का
28. पीतल है –
【A】 धातु
【B】 अधातु
【C】 मिश्रधातु
【D】 उपधातु
Answer
【C】 मिश्रधातु
29. कौन विधुत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
【A】 Cu
【B】 Ag’
【C】 AI
【D】 Fe
Answer
【C】 AI
30. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है –
【A】 0.01%
【B】 0.05%
【C】 0.03%
【D】 0.02%
Answer
【C】 0.03%
31. इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने यौगिक कहलाते हैं –
【A】 सहसंयोजी
【B】 विधुत संयोजी
【C】 कार्बनिक
【D】 इनमें से कोई नहीं
Answer
【A】 सहसंयोजी
32. सिलिका क्या है ?
【A】 धातु
【B】 अधातु
【C】 उपधातु
【D】 कोई नहीं
Answer
【B】 अधातु
33. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?
【A】 FeO
【B】 Fe2O2
【C】 Fe3O4
【D】 FeS
Answer
【C】 Fe3O4
34. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है –
【A】 22 कैरेट
【B】 24 कैरेट
【C】 20 कैरेट
【D】 12 कैरेट
Answer
【B】 24 कैरेट
35. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है –
【A】 1 : 1
【B】 2 : 1
【C】 3 : 1
【D】 2 : 2
Answer
【B】 2 : 1
36. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से क्रिया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है ?
【A】 Na2ZnO + H2
【B】 NaZnO2 + H2
【C】 NaOZn2 + H2
【D】 Na2ZnO2 + H2
Answer
【D】 Na2ZnO2 + H2
37. निम्न में कौन आयनिक यौगिक है ?
【A】 HCN
【B】 CCl4
【C】 KCl
【D】 CO2
Answer
【C】 KCl
38. कौन-सा अधातु विधुत का सुचालक है –
【A】 सल्फर
【B】 ग्रेफाइट
【C】 क्लोरीन
【D】 फास्फोरस
Answer
【B】 ग्रेफाइट
39. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है –
【A】 A1
【B】 Fe
【C】 Au
【D】 Cu
Answer
【C】 Au
40. बॉक्साइट किस धातु का अयस्क है ?
【A】 मैग्नीशियम
【B】 सोडियम
【C】 एल्युमीनियम
【D】 बेरियम
Answer
【C】 एल्युमीनियम
41. किरोसिन में डुबाकर किस धातु को रखा जाता है ?
【A】 सोडियम
【B】 पोटैशियम
【C】 मैग्नेशियम
【D】 एल्युमिनियम
Answer
【A】 सोडियम
42. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक बाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है ?
【A】 कैल्सियम
【B】 कार्बन
【C】 सिलिकन
【D】 लोहा
Answer
【A】 कैल्सियम
43. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं –
【A】 सोल्डर
【B】 स्टील
【C】 गनमेटल
【D】 उपधातु
Answer
【C】 गनमेटल
44. निम्नलिखित में से किसे चाक से का। जा सकता है ?
【A】 लिथियम
【B】 कैल्सियम
【C】 कॉपर
【D】 आयरन
Answer
【A】 लिथियम
45. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?
【A】 Fe
【B】 C
【C】 Al
【D】 Au
Answer
【A】 Fe
46. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं –
【A】 संक्षारण
【B】 गैल्वनीकरण
【C】 पानी चढ़ाना
【D】 विधुत अपघटन
Answer
【B】 गैल्वनीकरण
47. लोहे की परमाणु संख्या है –
【A】 23
【B】 26
【C】 25
【D】 24
Answer
【B】 26
48. क्लोरीन की संयोजकता क्या है ?
【A】 1
【B】 2
【C】 1
【D】 2
Answer
【C】 1
49. धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस है –
【A】 एथेन
【B】 मिथेन
【C】 एथाइन
【D】 एथिलीन
Answer
【C】 एथाइन
Bihar board class 10 science objective question
50. अधातु के ऑक्साइड होते हैं –
【A】 क्षारीय
【B】 अम्लीय
【C】 उदासीन
【D】 कोई नहीं
Answer
【B】 अम्लीय
51. निम्नलिखित में कौन उपधातु है ?
【A】 Fe
【B】 Cu
【C】 Ni
【D】 Sb
Answer
【D】 Sb
52. अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं –
【A】 अम्लीय
【B】 क्षारकीय
【C】 उदासीन
【D】 कोई नहीं
Answer
【A】 अम्लीय
53. हेमाटाइट किस धातु का अयस्क है ?
【A】 Na
【B】 Ca
【C】 Al
【D】 Fe
Answer
【D】 Fe
54. अयस्क से गैंग कणों को दूर करने को कहते हैं –
【A】 समृद्धि
【B】 निस्तापन
【C】 भर्जन
【D】 अपचयन
Answer
【A】 समृद्धि
55. धातुओं के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं –
【A】 अम्लीय
【B】 भास्मिक
【C】 उदासीन
【D】 उभयधर्मी
Answer
【B】 भास्मिक
56. निम्नलिखित में पीतल किसका उदाहरण है ?
【A】 धातु
【B】 अधातु
【C】 मिश्रधातु
【D】 यौगिक
Answer
【C】 मिश्रधातु
57. निम्नलिखित अयस्कों में कौन एल्युमिनियम का अयस्क है ?
【A】 हेमेटाइट
【B】 डोलोमाइट
【C】 मैलेकाइट
【D】 बॉक्साइट
Answer
【D】 बॉक्साइट
58. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है ?
【A】 सोना
【B】 सोडियम
【C】 लोहा
【D】 ताँबा
Answer
【A】 सोना
59. निम्नलिखित में किस धातु को किरोसिन में डुबाकर रखते हैं ?
【A】 टंगस्टन
【B】 सोडियम
【C】 मरकरी
【D】 मैग्नीशियम
Answer
【B】 सोडियम
60. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?
【A】 HCN
【B】 CCl4
【C】 KCI
【D】 CO2
Answer
【C】 KCI
61. निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है ?
【A】 LiCl
【B】 BaSO4
【C】 Na3PO4
【D】 NaCl
Answer
【D】 NaCl
62. तत्त्वों के निम्न युग्मों में कौन-सा युग्म पीतल में उपस्थित रहता है ?
【A】 Cu, Sn
【B】 Cu, Zn
【C】 Al, Cu
【D】 Sn, Pb
Answer
【B】 Cu, Zn
63. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क है –
【A】 हेमेटाइट
【B】 सिनेबार
【C】 बॉक्साइट
【D】 गैलेना
Answer
【C】 बॉक्साइट
64. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है ?
【A】 कैल्सियम
【B】 ताँबा
【C】 सोडियम
【D】 पोटैशियम
Answer
【B】 ताँबा
65. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अम्लराज से अभिक्रिया करके उसमें घुल जाती है ?
【A】 Al
【B】 Fe
【C】 Au
【D】 Cu
Answer
【C】 Au
66. निम्नलिहित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर आर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है ?
【A】 Br
【B】 Ca
【C】 Mg
【D】 s
Answer
【B】 Ca
67. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में अयस्क को उसके द्रवणांक से कम ताप पर गर्म करके धातु को उसके ऑक्साइड में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है –
【A】 निस्तापन
【B】 जारण
【C】 धातुकर्म
【D】 प्रगलन
Answer
【A】 निस्तापन
68. चाँदी के चम्मच को लंबे समय तक खुली वायु में छोड़ देने पर उसकी ‘सतह काली हो जाती है। निम्नलिखित में से किस यौगिक के बनने के कारण ऐसा होता है ?
【A】 Ag2O
【B】 Ag3N
【C】 Ag2S
【D】 AgOH
Answer
【C】 Ag2S
69. निम्नलिखित में कौन सहसंयोजक यौगिक है ?
【A】 【NH4】2SO4
【B】 CuSO4
【C】 CaO
【D】 CCl4
Answer
【D】 CCl4
70. निम्नलिखित इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाले तत्त्वों में कौन अधातु है?
【A】 2, 8, 1
【B】 2, 8, 3
【C】 2, 8, 5
【D】 2, 8, 18, 2
Answer
【C】 2, 8, 5
71. निम्न में कौन-सी धातु साधारण ताप पर द्रव रूप में पाई जाती है?
【A】 मरकरी 【पारा】
【B】 लेड
【C】 लिथियम
【D】 सिल्वर
Answer
【A】 मरकरी 【पारा】
72. निम्नलिखित यौगिकों में कौन जल में विलेय है ?
【A】 बेंजीन
【B】 ग्लूकोस
【C】 कार्बन डाइसल्फाइड
【D】 मिथेन
Answer
【B】 ग्लूकोस
73. बॉक्साइट निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है ?
【A】 मैग्नीशियम
【B】 सोडियम
【C】 एल्युमिनियम
【D】 बेरियम
Answer
【C】 एल्युमिनियम
Class 10th science objective question 2022
74. निम्नलिखित में किस प्रक्रिया द्वारा सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है ?
【A】 द्रवण
【B】 फेन उत्प्ल वन
【C】 निक्षालन
【D】 निस्तापन
Answer
【B】 फेन उत्प्ल वन
75. उच्च विधुत धनात्मकता के कारण धातुओं के परमाणु आसानी से बना सकते हैं –
【A】 धनाविष्ट आयन
【B】 ऋणाविष्ट आयन
【C】 उदासीन आयन
【D】 सहसंयोजक बंधन
Answer
【A】 धनाविष्ट आयन
76. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है, कहलाता है –
【A】 विधुत ऋणात्मक
【B】 विधुत धनात्मक
【C】 राडयासाक्रय
【D】 उपधातु
Answer
【B】 विधुत धनात्मक
77. निम्नलिखित में किस विधि द्वारा लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाया जा सकता है ?
【A】 ग्रीज का लेपन करके
【B】 रंगाई करके
【C】 जस्ता की परत चढ़ाकर
【D】 इनमें सभी के द्वारा
Answer
【C】 जस्ता की परत चढ़ाकर
78. निम्नलिखित में किस विधि द्वारा अशुद्ध ताँबे को शुद्ध ताँबा में परिवर्तित किया जाता है ?
【A】 ऐलुमिनोथार्मिक
【B】 विधुत अपघटन
【C】 द्रवण
【D】 कार्बन अवकरण
Answer
【B】 विधुत अपघटन
79. तत्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 6 और तत्व B का 2,8,8,1 है। A और B के संयोग से बने यौगिक की प्रवृत्ति होगी –
【A】 आयनिक
【B】 सहसंयोजक
【C】 उपसहसंयोजक
【D】 अध्रुवीय
Answer
【A】 आयनिक
80. जिस अयस्क में उसके कण उसमें उपस्थित अपद्रवों से भारी होते हैं, उसे निम्नलिखित में किस विधि द्वारा सांद्रित किया जाता है ?
【A】 फेन ठत्प्लवन
【B】 गुरुत्व पृथक्करण
【C】 द्रवण
【D】 चुंबकीय पृथक्करण
Answer
【B】 गुरुत्व पृथक्करण
81. A और B परमाणुओं के संयोग से आयनिक बंधन तब बनता है जब –
【A】 A और B दोनों इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते हैं
【B】 A और B दोनों इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं
【C】 A धातु और B अधातु हो
【D】 A और B दोनों धातु हों
Answer
【C】 A धातु और B अधातु हो
82. सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के नीचेवाली धातुएँ –
【A】 अम्ल के साथ अभिक्रिया करके H+ आयन बना सकती हैं
【B】 अम्ल के साथ अभिक्रिया करके N2 गैस बनाती हैं
【C】 साधारण ताप पर जल से अभिक्रिया कर सकती हैं
【D】 इनमें कोई नहीं
Answer
【D】 इनमें कोई नहीं
83. सोडियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होने पर –
【A】 सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है
【B】 सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है
【C】 क्लोरीन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है।
【D】 सहसंयोजक यौगिक बनता है ।
Answer
【C】 क्लोरीन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है।
84. क्रियाशीलता श्रेणी में हाइड्रोजन के नीचेवाली धातुएँ –
【A】 अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन देती है
【B】 अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती हैं
【C】 जल के साथ साधारा ताप पर ही अभिक्रिया करती है
【D】 इनमें से कोई नहीं
Answer
【D】 इनमें से कोई नहीं
85. आयनिक यौगिक के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन असत्य है ?
【A】 आयनिक यौगिक धन एवं ऋण आयनों के बने होते हैं।
【B】 आयनिक यौगिक के द्रवणांक उच्च होते हैं।
【C】 द्रवित अवस्था में आयनिक यौगिक विधुत के कुचालक होते हैं।
【D】 आयनिक यौगिक जल में प्रायः विलेय होते हैं।
Answer
【C】 द्रवित अवस्था में आयनिक यौगिक विधुत के कुचालक होते हैं।