दो बदक की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी
बहेड़ी. बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क में जोरजा मोइन के निकट मंदिर के सामने गुरुवार की रात जोरजा गांव के ही दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि जोरजा निवासी रवीन्द्र मंडल के पुत्र रमण मंडल बाइक से लक्ष्मीपुर गांव में साउंड सिस्टम रखकर वापस अपने घर जोरजा जा रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा जोरजा से लक्ष्मीपुर की ओर तेज गति से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें रमण मंडल बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी बाइक पर सवार इसी गांव के अर्जुन मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल तथा अर्जुन साहु के पुत्र प्रवीण साहु गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां गंभीर अवस्था देख चिकित्सक ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर रमण की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक की माता नूतन देवी, पिता रवीन्द्र मंडल, पत्नी पूजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों के चित्कार सुन ग्रामीण भी अपने-आपको रोने से नहीं रोक पा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की देर शाम पैतृक गांव में शव का दाह-संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि भाई अमरजीत मंडल ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है