दो गुटों में मारपीट के मामले में पांच लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस ने महानगर के बऊबाजार थाना क्षेत्र के कोलूटोला स्ट्रीट में शनिवार देर शाम दो अलग-अलग गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. पुलिस ने महानगर के बऊबाजार थाना क्षेत्र के कोलूटोला स्ट्रीट में शनिवार देर शाम दो अलग-अलग गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में सात लोग जख्मी हो गये थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि, इलाके में एक कार्यक्रम को लेकर दो अलग-अलग गुटों के युवकों के बीच झड़प हो गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जख्मी युवकों में एक यूट्यूबर भी शामिल है. उसका कहना है कि हाल ही में उसने इलाके में अवैध प्रमोटिंग को लेकर खबर की थी. इसके कारण उसपर हमला किया गया है. वहीं, पुलिस ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है. थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है