देशभर में जमकर उड़े रंग-गुलाल, हर्षोल्लास से मनाया गया होली का त्योहार, देखें तस्वीर
Holi 2025: गुरुवार (14 मार्च) को पूरा देश होली के रंग में रंगा नजर आया. जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाला और होली की बधाई दी. होली के मौके पर देशभर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Holi 2025: देशभर में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत पूरा देश रंग में सराबोर हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि हर्ष एवं उल्लास से भरा यह पावन-पर्व भारतवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है जितनी सनातन धर्म में है और त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है. गोरखपुर में पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने यह बात कही.

हरियाणा और पंजाब में भी शुक्रवार को होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला उत्सव के लिए सिख श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ रही. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं.

तेलंगाना में हैदराबाद समेत अन्य शहरों में युवाओं और बच्चों को होली की मस्ती में धूम मचाते हुए देखा गया. हैदराबाद में रहने वाले उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों ने गुरुवार को परंपरागत तरीके से होलिका दहन किया. राजस्थान के मूल निवासियों ने गैर नृत्य किया.

होली और रमजान के महीने में दूसरा जुमा इस बार एक साथ पड़े हैं. किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए देश के अनेक राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और पुलिस बल गश्त करते रहे. दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस करीब 300 संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से कड़ी निगरानी कर रही है.

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रंगों का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. अधिकारियों ने बताया कि होली के अवसर पर संभल शहर में पारंपरिक चौपाई का जुलूस भी निकाला गया.
