देशभर में जमकर उड़े रंग-गुलाल, हर्षोल्लास से मनाया गया होली का त्योहार, देखें तस्वीर

Holi 2025: गुरुवार (14 मार्च) को पूरा देश होली के रंग में रंगा नजर आया. जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने एक दूसरे पर रंग और गुलाल डाला और होली की बधाई दी. होली के मौके पर देशभर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Holi 2025: देशभर में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत पूरा देश रंग में सराबोर हो गया.

Holi 2025
Holi 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि हर्ष एवं उल्लास से भरा यह पावन-पर्व भारतवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

14031 Pti03 14 2025 000146A
Holi 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है जितनी सनातन धर्म में है और त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है. गोरखपुर में पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने यह बात कही.

Cm Yogi Holi 1
Holi 2025: देशभर में जमकर उड़े रंग-गुलाल, हर्षोल्लास से मनाया गया होली का त्योहार, देखें तस्वीर 8

हरियाणा और पंजाब में भी शुक्रवार को होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. पंजाब के आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला उत्सव के लिए सिख श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ रही. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं.

14031 Pti03 14 2025 000141A
Holi 2025

तेलंगाना में हैदराबाद समेत अन्य शहरों में युवाओं और बच्चों को होली की मस्ती में धूम मचाते हुए देखा गया. हैदराबाद में रहने वाले उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों ने गुरुवार को परंपरागत तरीके से होलिका दहन किया. राजस्थान के मूल निवासियों ने गैर नृत्य किया.

14031 Pti03 14 2025 000031B
Holi 2025

होली और रमजान के महीने में दूसरा जुमा इस बार एक साथ पड़े हैं. किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए देश के अनेक राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और पुलिस बल गश्त करते रहे. दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस करीब 300 संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से कड़ी निगरानी कर रही है.

14031 Pti03 14 2025 000082B
Holi 2025

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रंगों का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. अधिकारियों ने बताया कि होली के अवसर पर संभल शहर में पारंपरिक चौपाई का जुलूस भी निकाला गया.

14031 Pti03 14 2025 000090B 1
Holi 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *