दिवाली ट्रेडिंग से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स लगाया 426.85 अंकों का गोता
Stock Market: दिवाली ट्रेडिंग से पहले बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. 31 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में दिवाली ट्रेडिंग है. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 426.85 अंक या 0.53% टूटकर 79,942.18 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.00 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 24,340.85 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले, मंगलवार को सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45% उछलकर 80,369.03 अंक और निफ्टी 127.70 अंक या 0.52% की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुए थे.
इन्फोसिस और सिप्ला को सबसे अधिक नुकसान
कारोबर के आखिर में बीएसई के 19 और एनएसई के 686 शेयर टूट गए. हालांकि, एनएसई में 2,092 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और 64 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. एनएसई की कुल 2,842 कंपनियों में से 234 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 37 के शेयर में लोअर सर्किट लग गया. बीएसई में सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस के शेयर को हुआ. इसका शेयर 2.01% गिरकर 1801.75 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई में सबसे अधिक नुकसान दवा निर्माता कंपनी सिप्ला को हुआ. इसका शेयर 4.03% टूटकर 1418 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा, बीएसई में मारुति सुजुकी को सबसे अधिक फायदा हुआ. इसका शेयर 1.92% बढ़कर 1260.15 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई में अदाणी इंटरप्राइजेज को लाभ हुआ. इसका शेयर 3.74% उछलकर 2955 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
सकारात्मक और नकारात्मक रुख बाजार पर रहेगा हावी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि निकट भविष्य में बाजार सकारात्मक और नकारात्मक रुख से प्रभावित होगा. सकारात्मक बात एफआईआई की बिकवाली में तेजी से आ रही कमी है और यह मंगलवार को 548 करोड़ रुपये रहा. यह संकेत है कि ‘भारत में बेचो और चीन में खरीदो’ का जो रुख था, वह समाप्त होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और खुदरा निवेशकों की लिवाली जारी रहने और एफआईआई की बिकवाली नरम होने से निकट भविष्य में बाजार को गति मिलने की उम्मीद है. बाजार पर त्योहारों का भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: लाखों पेट्रोल पंप डीलरों को दिवाली गिफ्ट, सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ा दिया कमीशन
एशिया के दूसरे बाजार भी गिरे
एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्केई 225 सकारात्मक दायरे में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख था. वैश्विक तेल तेल बाजार ब्रेंट क्रूड 0.63% चढ़कर 71.57 डॉलर प्रति बैरल रहा.
इसे भी पढ़ें: चाय में चीनी हो सकती है कम, जलेबी की चाशनी में नहीं रहेगा दम, जानें कारण